क्या भारत ने पहला महिला टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर ब्लाइंड जीता?
सारांश
Key Takeaways
- भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीता।
- नेपाल को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की।
- बिमला रानी और करुणा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
- खेल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा मिला।
कोलंबो, 23 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ भारत ने पहला महिला T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड अपने नाम किया है।
कोलंबो में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेते हुए भारत ने नेपाल को 20 ओवरों में 114/5 रनों पर रोक दिया।
नेपाल की टीम ने 2.2 ओवर में कप्तान बिनीता पुन का विकेट गंवाया। बिनीता ने 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मीनाक्षी चौधरी ने सुषमा तमांग के साथ दूसरे विकेट के लिए 15 रन जोड़े। मीनाक्षी ने 8 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
टीम ने 30 के स्कोर पर सुषमा (6) का विकेट भी गंवाया। यहां से बिमला रानी ने सरिता घिमिरे के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर टीम को संभाला।
बिमला ने 26 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुईं, जबकि सरिता ने 38 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। भारत की तरफ से बी1 जमुना रानी टुडू और बी1 अनु कुमारी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में भारत ने 12.1 ओवरों में मुकाबला अपने नाम करते हुए खिताब जीता। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इस टीम ने 5 के स्कोर पर बी2 अनेका देवी (2) का विकेट गंवाया। यहां से बी1 करुणा ने कप्तान बी3 दीपिका के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़कर टीम को संभाला। दीपिका 6 रन बनाकर आउट हुईं।
करुणा ने बी3 फुला सरेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। करुणा ने 27 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुईं। यहां से फुला सरेन ने बी2 बसंती हांसदा के साथ अटूट साझेदारी करते हुए भारत को आसान जीत दिलाई।
फुला ने 27 गेंदों में 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि बसंती ने 13 रन टीम के खाते में जोड़े। नेपाल की तरफ से बी3 दिल्लीसरा धमाला ने 1 विकेट निकाला।
यह टी20 टूर्नामेंट जिसमें भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और यूएसए समेत छह टीमें शामिल थीं, 11 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ था।