क्या भारत को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से बदला लेने का मौका मिलेगा?

सारांश
Key Takeaways
- दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल
- भारत के पास बदला लेने का मौका
- पिछले मैचों में भारत की जीत
- टीम की रणनीति और तैयारी
- फैंस की उम्मीदें
नई दिल्ली, 26 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला आगामी रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें टीम इंडिया के पास पाकिस्तान से बदला लेने का सुनहरा अवसर है।
भारत और पाकिस्तान के बीच किसी बड़े टूर्नामेंट में आखिरी बार फाइनल 2017 में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को कड़ी हार का सामना करना पड़ा था। आइए, इस महत्वपूर्ण मुकाबले के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
भारत और पाकिस्तान की टीमें 18 जून 2017 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने आई थीं, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए।
पाकिस्तानी टीम को अजहर अली और फखर जमां की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई, दोनों के बीच 23 ओवर में 128 रन की साझेदारी हुई। अजहर ने 71 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाए।
इसके बाद, फखर जमां ने बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े, जिसमें फखर ने 106 गेंदों में 114 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बाबर ने 46 और मोहम्मद हफीज ने 37 गेंदों में नाबाद 57 रन की योगदान दिया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा का विकेट खो दिया, और तब तक भारत का खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और टीम ने 72 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। शिखर धवन 21 और युवराज सिंह 22 रन बनाकर लौट गए।
फिर हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की, लेकिन 26.3 ओवर में पांड्या रन आउट हो गए। पांड्या ने 43 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की सहायता से 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद भारतीय टीम मात्र 30.3 ओवर में 158 रन पर समेट गई। पाकिस्तान ने यह मैच 180 रन से जीत लिया था।
अब, एशिया कप 2025 में भारत के पास 8 साल पुरानी इस हार का बदला लेने का मौका है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक सभी 5 मुकाबले जीते हैं। पाकिस्तान को दो बार (7 विकेट और 6 विकेट) हराया है। ऐसे में फैंस का मानना है कि फाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा।