क्या स्टेडियम में फैंस की भीड़ से भरा नजर आएगा दूसरा टी20 मैच?
सारांश
Key Takeaways
- 95% टिकटों की बिक्री
- बीसीसीआई की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
- पहला मेंस इंटरनेशनल मैच
- नए स्टैंड का उद्घाटन
- भारत की टी20 सीरीज में बढ़त
मोहाली, 10 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आयोजित होने वाला है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने बताया है कि इस मैच के लिए 95 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं।
इस स्टेडियम में पहला मेंस इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। इस दौरान बीसीसीआई से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां भी यहां मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी उपस्थित होंगे।
अमरजीत सिंह मेहता ने राष्ट्र प्रेस को बताया, "पीसीए मुल्लांपुर स्टेडियम में यह पहला मेंस इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। यह एक बड़ा मैच है। बीसीसीआई के कई वरिष्ठ लोग इसमें शामिल होंगे, जिनमें अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी शामिल हैं। कई स्थानीय प्रतिनिधि इस मुकाबले में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। बुधवार तक गवर्नर और मुख्यमंत्री की उपस्थिति को लेकर भी स्पष्टता मिलेगी। हमने उनसे इस अवसर पर शामिल होने के लिए विशेष अनुरोध किया है। स्टेडियम में 95 प्रतिशत टिकट पहले ही बिक चुके हैं।"
गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान दो नए स्टैंड का उद्घाटन भी होगा, जिनका नाम युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर के नाम पर रखा गया है, जो महिला वनडे विश्व कप की विजेता कप्तान हैं।
पीसीए अध्यक्ष ने कहा, "इस बार यहां बहुत सी नई चीजें हैं। हम स्क्रीन के ठीक नीचे युवराज सिंह के नाम पर एक नए स्टैंड का उद्घाटन करेंगे। हम हरमनप्रीत कौर की हालिया सफलता को देखते हुए उनके नाम पर भी एक स्टैंड का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इन्होंने न केवल पंजाब, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। अगर आप बॉक्स देखेंगे, तो आपको इस बार बिल्कुल अलग अनुभव मिलेगा। हमने इसके लिए कई इंतजाम किए हैं। हमने इसमें कई बदलाव किए हैं।"
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 101 रन से जीत हासिल कर इस पांच मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।