क्या मैथ्यू रेनशॉ को वनडे डेब्यू का गोल्डन चांस मिला है? जानिए टेस्ट में उनका रिकॉर्ड कैसा है?

सारांश
Key Takeaways
- मैट रेनशॉ को वनडे डेब्यू का गोल्डन चांस मिला है।
- उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
- उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी प्रभावशाली है।
- ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले अक्टूबर में होंगे।
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज (पहले दो मैच) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लिस्ट-ए में अद्भुत प्रदर्शन करने वाले मैट रेनशॉ को उनकी मेहनत का फल मिला है, जो अब वनडे प्रारूप में डेब्यू करने वाले हैं।
रेनशॉ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से खेलते हुए श्रीलंका ए के खिलाफ कप्तान के रूप में 80, 106 और 62 रन की शानदार पारियां खेली थीं।
50 ओवरों के प्रारूप में सामान्यतः नंबर-3 या 4 पर बल्लेबाजी करने वाले 29 वर्षीय मैट रेनशॉ ने साल 2016 में टेस्ट टीम में अपना डेब्यू किया था। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज 14 टेस्ट मुकाबलों में 29.31 की औसत के साथ 645 रन बना चुका है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।
मैट रेनशॉ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 126 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37.28 की औसत के साथ उन्होंने 7,681 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच, उनके बल्ले से 23 शतक और इतने ही अर्धशतक बने हैं। वहीं, 76 लिस्ट-ए मुकाबलों में रेनशॉ ने 41.13 की औसत के साथ 2,756 रन बनाए हैं।
मैट रेनशॉ के साथ-साथ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वनडे टीम में वापसी हुई है, जो नवंबर 2024 के बाद पहली बार वनडे मैच खेलने को तैयार हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19, 23 और 25 अक्टूबर को वनडे मुकाबले होंगे, इसके बाद 29 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को टी20 मैच खेले जाने वाले हैं।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जांपा।
भारत के विरुद्ध पहले दो टी20 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जांपा।