क्या सीएम देवेंद्र फडवणीस ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम से मुलाकात की?

Click to start listening
क्या सीएम देवेंद्र फडवणीस ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम से मुलाकात की?

सारांश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की, जिन्होंने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीता। उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना की और उनकी सहायता का आश्वासन दिया। यह मुलाकात कई महत्वपूर्ण चर्चाओं का हिस्सा बनी।

Key Takeaways

  • सीएम देवेंद्र फडवणीस ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 विजेता टीम से मुलाकात की।
  • उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना की और मदद का आश्वासन दिया।
  • भारतीय महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहकर विश्व कप जीता।
  • टीम की कप्तान दीपिका गांवकर ने सीएम का धन्यवाद किया।
  • उप कप्तान गंगा कदम ने अपनी संघर्ष की कहानी साझा की।

मुंबई, 19 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस ने शुक्रवार को ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम से भेंट की। उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए यह आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की हरसंभव सहायता करेगी।

सीएम फडवणीस ने कहा, "मुझे गर्व है कि भारत का नाम रोशन करने वाली यह टीम हमारे बीच मौजूद है। मैं टीम को विश्व कप खिताब जीतने की हार्दिक बधाई देता हूँ। इस टूर्नामेंट में यह टीम अपराजित रही है। पूरे प्रतियोगिता में भारत ने एक भी मैच नहीं खोया। फाइनल मैच महज 12 ओवरों में अपने नाम किया, जिसने ब्लाइंड क्रिकेट में भारत के दबदबे को प्रमाणित किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "इस सफलता के पीछे हर खिलाड़ी की अपनी अनूठी कहानी है। चुनौतियों का सामना करते हुए खिलाड़ियों ने खेल को जारी रखा और आज ये खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं। इतिहास में पहला ब्लाइंड महिला वर्ल्ड कप जीतने वाला देश भारत है।"

सीएम ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार इन खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान करेगी। हम उन्हें खेलने के लिए सही माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। मुझे लगता है कि हमारी इन बच्चियों के सामने कई चुनौतियाँ हैं, जैसे प्रैक्टिस में दिक्कत या पारिवारिक समस्याएं। कई बार परिवार अपने बच्चों को खेलने के लिए समर्थन नहीं देता, जिसके कारण खिलाड़ी खेलना छोड़ देते हैं, लेकिन अब यह संस्कृति धीरे-धीरे बदल रही है। निश्चित रूप से हम सभी मिलकर इसे बदलने का प्रयास करेंगे।"

मुख्यमंत्री से भेंट के बाद भारतीय टीम की कप्तान दीपिका गांवकर ने पत्रकारों से कहा, "सीएम ने इतने व्यस्त समय में हमें समय दिया इसके लिए धन्यवाद। इस दौरान नौकरी से संबंधित भी चर्चा हुई। यदि हमें आगे भी इस तरह का समर्थन मिलता है, तो हम देशदेश को विश्व कप जिताने में सहयोग दिया है। इस समय मैं टीम की कप्तान हूं। मेरे माता-पिता आज मुझ पर गर्व महसूस करते हैं।"

उप कप्तान गंगा कदम ने कहा, "विश्व कप खिताब जीतकर हमें बहुत खुशी मिली। हमें पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस से मिलने का अवसर मिला। मैं महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से हूं। मैंने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और खेतों में काम किया है। आज क्रिकेट की वजह से लोग मुझे जानते हैं। मैं क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया और समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिसकी वजह से मैं इस मुकाम तक पहुंच सकी। मैंने सीएम से सरकारी नौकरी के विषय में बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है।

Point of View

बल्कि यह दर्शाता है कि समाज में बदलाव की कितनी आवश्यकता है। खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष को मान्यता मिलना आवश्यक है। सीएम का समर्थन उनके लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
NationPress
19/12/2025

Frequently Asked Questions

सीएम देवेंद्र फडवणीस ने खिलाड़ियों से क्या कहा?
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की हरसंभव मदद करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
भारतीय महिला टीम ने कब ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता?
भारतीय महिला टीम ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता।
सीएम फडवणीस ने खिलाड़ियों को किस चीज का आश्वासन दिया?
सीएम फडवणीस ने खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
Nation Press