क्या भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का सही फैसला किया?
सारांश
Key Takeaways
- भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
- बुमराह और अक्षर पटेल की अनुपस्थिति से बदलाव।
- दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।
- हार्दिक पंड्या और देवाल्ड ब्रेविस की खास उपलब्धियाँ।
- धर्मशाला में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की जीत का रिकॉर्ड।
धर्मशाला, 14 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को हो रहे टी20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का चुनाव किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। जबकि, साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अक्षर पटेल की तबीयत सही नहीं है, और जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से इस मैच में नहीं खेलेंगे। इनके स्थान पर हर्षित राणा और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम में कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्जे और ट्रिस्टन स्टब्स की वापसी हुई है।
भारत ने कटक में खेले गए श्रृंखला के पहले मैच को 101 रन से जीत लिया था। इसके बाद, न्यू चंडीगढ़ में आयोजित दूसरे टी20 मैच को साउथ अफ्रीका ने 51 रन से अपने नाम किया। दोनों टीमें पांच मुकाबलों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों देश इस मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाना चाहेंगे।
हार्दिक पंड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'विकेटों का शतक' पूरा करने से महज एक विकेट दूर हैं। अगर पंड्या ऐसा कर लेते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में 'छक्कों के शतक' के साथ 'विकेटों का शतक' भी पूरा कर लेंगे।
वहीं, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी देवाल्ड ब्रेविस इस साल टी20 फॉर्मेट में छक्कों का शतक पूरा करने से केवल 4 कदम दूर हैं। वह टी20 फॉर्मेट के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बन जाएंगे। उनसे पहले 2024 में हेनरिक क्लासेन ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 19 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। वहीं, 13 मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा। धर्मशाला में खेले गए पिछले 5 आईपीएल मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, देवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवान फरेरा, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।