क्या दिनेश कार्तिक अगले सीजन में शारजाह वॉरियर्स से जुड़ रहे हैं?

सारांश
Key Takeaways
- दिनेश कार्तिक ने शारजाह वॉरियर्स के साथ आईएलटी20 में जुड़ने का फैसला किया है।
- कार्तिक की अनुभवी उपस्थिति टीम में नई ऊर्जा लाएगी।
- उन्होंने आईपीएल में कई टीमों का नेतृत्व किया है।
- शारजाह वॉरियर्स एक युवा टीम है जो कुछ खास करने की ख्वाहिश रखती है।
- कार्तिक का क्रिकेट करियर अभी भी आगे बढ़ रहा है।
नई दिल्ली, 30 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीका टी20 लीग के बाद अब आईएलटी20 में भी खेलने जा रहे हैं। कार्तिक ने आईएलटी20 के आगामी सीजन के लिए शारजाह वॉरियर्स के साथ करार किया है।
शारजाह वॉरियर्स ने श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया है। 40 वर्षीय दिनेश कार्तिक आईपीएल 2025 में आरसीबी के मेंटर के रूप में कार्यरत थे। उनकी देखरेख में आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था।
शारजाह वॉरियर्स से जुड़ने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा, "मैं डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 टूर्नामेंट के लिए शारजाह वॉरियर्स टीम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह एक युवा टीम है और कुछ खास करने की ख्वाहिश रखती है। शारजाह उन प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक है, जहां कोई भी हमेशा खेलना चाहता है। इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना, एक सपने के सच होने जैसा है।"
शारजाह वॉरियर्स के कोच जेपी डुमिनी ने दिनेश कार्तिक का स्वागत किया और कहा, "दिनेश कार्तिक टी20 के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके पास अविश्वसनीय सोच है। पूरी दुनिया ने देखा है कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं। वह युवाओं के लिए उपयोगी साबित होंगे। मैं उनके जुड़ने से बहुत खुश हूं।"
जून 2024 में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक ने वैश्विक लीग में खेलना शुरू किया था। आईपीएल के अलावा, आईएलटी20 कार्तिक की चौथी वैश्विक लीग है। इसके पहले वह साउथ अफ्रीका टी20, अबू धाबी टी10 में बांग्ला टाइगर्स, और 2024 लीजेंड्स लीग में सदर्न सुपरस्टार्स के लिए खेल चुके हैं।
दिनेश कार्तिक ने 2008 से लेकर 2024 तक आईपीएल में खेला है और इस दौरान कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। वह केकेआर के कप्तान भी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने दिल्ली डेयडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, आरसीबी, और गुजरात लायंस के लिए भी खेला है। कार्तिक ने आईपीएल के 257 मैचों की 234 पारियों में 22 अर्धशतक समेत 4,842 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन रहा है।