क्या वेस्ट दिल्ली लॉयन्स ने सुपरस्टार्स को रौंदा?

सारांश
Key Takeaways
- वेस्ट दिल्ली लॉयन्स की जीत का श्रेय सलामी बल्लेबाजों को जाता है।
- कृष यादव और अंकित कुमार के बीच 158 रन की साझेदारी महत्वपूर्ण थी।
- इस मैच ने दिखाया कि टीम वर्क कितना महत्वपूर्ण है।
- अंकित कुमार का प्रदर्शन था शानदार, शतक से चूके।
- यह मैच दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाता है।
नई दिल्ली, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। वेस्ट दिल्ली लॉयन्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 (डीपीएल) के सातवें मैच में आठ विकेट से पराजित किया। यह इस सीजन में लॉयन्स की लगातार दूसरी जीत है, जबकि सुपरस्टार्स को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।
मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 185 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्हें सात विकेट गंवाने पड़े।
सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। कुंवर बिधूड़ी और सुमित माथुर के बीच 8.1 ओवरों में 74 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती प्रदान की।
कुंवर बिधूड़ी ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे। वहीं, सुमित माथुर ने 29 गेंदों में 33 रन का योगदान दिया।
इसके बाद कप्तान आयुष बडोनी ने 25 गेंदों में 48 रन की पारी खेली, जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे, जिससे टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंची।
विपक्षी टीम के लिए अनिरुद्ध चौधरी ने तीन विकेट और मनन भारद्वाज ने दो विकेट लिए।
जवाब में वेस्ट दिल्ली लॉयन्स ने 15.4 ओवरों में ही जीत हासिल की।
कृष यादव और अंकित कुमार ने मिलकर 14 ओवरों में 158 रन की साझेदारी की। कृष यादव ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और नौ चौके शामिल थे।
अंकित कुमार ने 46 गेंदों में 96 रन बनाए और शतक से महज चार रन दूर रह गए। उन्होंने छह छक्के और 11 चौके लगाए।
कप्तान नितीश राणा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पाँच गेंदों में 16 रन की तेज पारी खेली और टीम को 26 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई।
विपक्षी टीम के लिए सुमित कुमार बेनीवाल और सागर तंवर ने एक-एक विकेट लिया।