क्या डीपीएल 2025 में सार्थक रंजन का अर्धशतक स्ट्राइकर्स को जीत दिला पाया?

सारांश
Key Takeaways
- सार्थक रंजन का अर्धशतक नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।
- टीम ने 179 रन बनाए और मुकाबला जीतने में सफल रही।
- दीपांशु गुलिया ने तीन विकेट लेकर टीम का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नई दिल्ली, 10 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 (डीपीएल) के 16वें मैच में पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ 27 रन से जीत हासिल की।
डीपीएल-2025 में स्ट्राइकर्स ने अपने दूसरे मैच में सफलता पाई। टीम ने अब तक तीन में से एक मैच ही गंवाया है, जबकि पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने चार में से दो मैचों में हार का सामना किया है।
इस मुकाबले में, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने आठ विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।
टीम को शानदार शुरुआत मिली, जहां सार्थक रंजन और अर्णव बुग्गा ने 9.3 ओवर में 95 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत की। सार्थक ने 33 गेंदों में दो छक्के और सात चौकों की मदद से 51 रन बनाए, जबकि अर्णव ने 26 गेंदों में 39 रन बनाए।
इसके अलावा, प्रणव राजवंशी ने 27 रन का योगदान दिया, जबकि वैभव कांडपाल 14 रन बनाकर आउट हुए।
विपक्षी टीम के लिए रजनीश दादर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। उनके साथ ललित यादव और उद्धव मोहन ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में, पुरानी दिल्ली 6 ने 13 रन पर समर्थ सेठ (6) का विकेट खो दिया। इसी स्कोर पर युग गुप्ता (0) और आरुष मल्होत्रा (5) भी पवेलियन लौट गए।
यहां से, कप्तान वंश वेदी ने प्रणव पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। पंत ने 31 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि वंश ने 17 गेंदों में 33 रन जोड़े। ललित यादव ने 25 गेंदों में 33 रन की पारी खेली, लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके।
दीपांशु गुलिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।