क्या ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को हराकर डीपीएल 2025 में टॉप किया?

Click to start listening
क्या ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को हराकर डीपीएल 2025 में टॉप किया?

सारांश

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मैच में पुरानी दिल्ली 6 को 21 रन से हराकर अंकतालिका में पहला स्थान प्राप्त किया। अर्पित राणा और अनुज रावत की बेहतरीन पारियों ने टीम को जीत दिलाई। जानिए मैच की सभी महत्वपूर्ण बातें और आंकड़े।

Key Takeaways

  • ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 172 रन बनाए।
  • अर्पित राणा ने 64 रन बनाए।
  • अनुज रावत ने नाबाद 59 रन बनाए।
  • पुरानी दिल्ली 6 ने 151 रन बनाए।
  • नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिए।

नई दिल्ली, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने मंगलवार को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डीपीएल) के 27वें मैच में शानदार जीत हासिल की। इस टीम ने पुरानी दिल्ली 6 को 21 रन से पराजित किया।

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अपने अब तक के आठ मुकाबलों में से छह में जीत हासिल कर अंकतालिका में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि पुरानी दिल्ली 6 ने सात में से केवल पांच मैच गंवाए हैं और वह सातवें स्थान पर है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 172 रन बनाए।

टीम को 21 के स्कोर पर सुजल सिंह (5) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद अर्पित राणा ने मोर्चा संभाला, लेकिन हार्दिक शर्मा महज 8 रन जोड़ने के बाद आउट हो गए।

अर्पित राणा ने कप्तान अनुज रावत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। राणा ने 47 गेंदों में एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। वहीं, अनुज ने 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में रखा। इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और छह चौके निकले। मयंक रावत ने 12, जबकि रोहन राठी ने 18 रन का योगदान दिया।

विपक्षी टीम की ओर से देव लाकड़ा और आयुष सिंह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रजनीश दादर और उद्धव मोहन ने एक-एक विकेट लिया।

इसके जवाब में पुरानी दिल्ली 6 ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट गंवाकर केवल 151 रन बनाए।

टीम को पहले झटके के रूप में मंजीत सिंह (0) आउट हुए। उस समय तक पुरानी दिल्ली का खाता भी नहीं खुल सका था। इसके बाद कुश नागपाल (1) भी जल्दी आउट हो गए।

टीम 15 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुकी थी। यहाँ से समर्थ सेठ ने प्रणव पंत के साथ मिलकर 47 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया।

समर्थ ने 30 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 41 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान वंश बेदी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 26 गेंदों में एक छक्का और छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं, ललित यादव ने 15 रन का योगदान दिया।

विपक्षी टीम के लिए नवदीप सैनी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि आशीष मीणा को दो विकेट मिले।

राष्ट्र प्रेस

आरएसजी

Point of View

जो अन्य टीमों के लिए चुनौती है। राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के प्रति प्रेम और प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि आने वाले मैच भी रोमांचक होंगे।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

ईस्ट दिल्ली राइडर्स की जीत का मुख्य कारण क्या था?
ईस्ट दिल्ली राइडर्स की जीत का मुख्य कारण अर्पित राणा और अनुज रावत की बेहतरीन पारियां थीं।
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की स्थिति क्या है?
ईस्ट दिल्ली राइडर्स वर्तमान में आठ में से छह मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर है।
पुरानी दिल्ली 6 की स्थिति क्या है?
पुरानी दिल्ली 6 ने सात में से केवल पांच मैच गंवाए हैं और वह सातवें स्थान पर है।