क्या ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली को पांच विकेट से हराकर टॉप पर अपनी जगह बनाई?

सारांश
Key Takeaways
- ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को पांच विकेट से हराया।
- प्रणव पंत ने 64 रन की पारी खेली।
- अर्पित राणा ने 87 रन बनाए।
- पुरानी दिल्ली 6 अब टॉप-4 से बाहर है।
- ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल किया।
नई दिल्ली, 12 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 (डीपीएल) के 21वें मैच में शानदार जीत हासिल की। इस टीम ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में पुरानी दिल्ली 6 को पांच विकेट से हराया।
यह इस सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की पांचवीं जीत थी, जिससे टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुँच गई है। वहीं, पुरानी दिल्ली 6, जो सीजन का तीसरा मुकाबला हार चुकी है, टॉप-4 से बाहर हो गई है।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 ने 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
टीम ने 18 रन पर विवेक यादव (5) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद प्रणव पंत ने समर्थ सेठ के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।
समर्थ सेठ 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने के बाद पंत ने मोर्चा संभाला और अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां बनाते हुए स्कोर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।
प्रणव पंत ने 41 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें तीन छक्के और छह चौके शामिल थे। वहीं, कप्तान वंश बेदी ने 11 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।
विपक्षी टीम की ओर से नवदीप सैनी, मयंक रावत और अखिल चौधरी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रोहित यादव और अर्पित राणा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। अर्पित राणा और सुजल सिंह ने 16.2 ओवरों में 149 रन की साझेदारी की।
अर्पित 52 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें चार छक्के और नौ चौके शामिल थे। अगली गेंद पर सुजल सिंह रन आउट हो गए, जिन्होंने 46 गेंदों में 59 रन बनाए। अगली गेंद पर हार्दिक शर्मा (0) भी चलते बने।
यहां से टीम लड़खड़ा गई थी, लेकिन मयंक रावत (नाबाद 22) ने मोर्चा संभालते हुए किंग्स को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
विपक्षी टीम की ओर से रजनीश दादर और ललित यादव को दो-दो विकेट मिले।