क्या एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीता भारत? जानिए रिकॉर्ड कैसा रहा है?

Click to start listening
क्या एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीता भारत? जानिए रिकॉर्ड कैसा रहा है?

सारांश

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में होने वाला यह टेस्ट मैच भारत के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है। क्या टीम इंडिया इस बार जीत हासिल कर पाएगी? जानिए एजबेस्टन में भारत के निराशाजनक रिकॉर्ड के बारे में।

Key Takeaways

  • भारत ने एजबेस्टन में आठ टेस्ट खेले हैं।
  • टीम इंडिया ने यहां अब तक एक भी मैच नहीं जीता।
  • अगस्त 2011 में भारत को पारी और 242 रन से हार मिली थी।
  • टीम इंडिया की कोशिश जीत के सूखे को समाप्त करने की है।
  • लीड्स में पहले टेस्ट में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

नई दिल्ली, 1 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में बुधवार से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक कुल आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसका रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है।

भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर जुलाई 1967 में पहली बार टेस्ट खेला था। तब से लेकर जुलाई 2022 तक, टीम इंडिया यहां सात मैच हार चुकी है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।

भारत ने एजबेस्टन में अपना पहला टेस्ट 132 रन से गंवाया था। इसके बाद जुलाई 1974 में भारत ने पारी और 78 रन से मैच गंवा दिया। जुलाई 1979 में उसे पारी और 83 रन से हार का सामना करना पड़ा।

जुलाई 1986 में खेले गए मैच का परिणाम ड्रॉ रहा। जून 1996 में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया।

अगस्त 2011 में टीम इंडिया को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। इस बार अंतर पारी और 242 रन का था।

अगस्त 2018 में यहां खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, जुलाई 2022 में भारत को सात विकेट से मैच हारना पड़ा।

अब टीम इंडिया 2 जुलाई से एक बार फिर यहां मुकाबला खेलने उतरेगी। 'गिल एंड कंपनी' की कोशिश इस मैदान पर जीत के सूखे को समाप्त करने की होगी।

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया ने पहली पारी में तीन खिलाड़ियों के शतकों की मदद से 471 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाकर छह रन की मामूली बढ़त प्राप्त की।

भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन ही बना सकी और मेजबान टीम को 301 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। अब भारत एजबेस्टन टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगा।

Point of View

मैं यह कहता हूं कि एजबेस्टन में भारत की असफलताएं चिंता का विषय हैं, लेकिन यह टीम की क्षमता और संघर्ष को दर्शाता है। हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार जीत हासिल करने में सफल होगी।
NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

भारत ने एजबेस्टन में कब पहला टेस्ट खेला?
भारत ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट जुलाई 1967 में खेला था।
भारत का एजबेस्टन में टेस्ट रिकॉर्ड क्या है?
भारत ने एजबेस्टन में अब तक आठ टेस्ट खेले हैं, जिनमें से सात में हार और एक ड्रॉ रहा है।
टीम इंडिया की अगली चुनौती क्या है?
टीम इंडिया की अगली चुनौती 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होने वाला टेस्ट मैच है।