क्या बुमराह के झटकों से इंग्लैंड संभल पाएगा?

Click to start listening
क्या बुमराह के झटकों से इंग्लैंड संभल पाएगा?

सारांश

लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को संकट में डाल दिया। पहले सत्र की समाप्ति पर इंग्लैंड ने ७ विकेट पर ३५३ रन बना लिए हैं, जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स की नाबाद पारियों से टीम को संभालने में मदद मिली। क्या बुमराह और भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को रोक पाएंगे?

Key Takeaways

  • जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावी गेंदबाजी की।
  • इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन से शुरुआत की।
  • लंच तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाए।
  • जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स की साझेदारी ने टीम को संभाला।
  • भारतीय गेंदबाजों को निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने की चुनौती है।

लॉर्ड्स, ११ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को तीन महत्वपूर्ण झटके दिए, जिससे टीम ने खुद को संभाला। पहले सत्र की समाप्ति पर इंग्लैंड ने ७ विकेट के नुकसान पर ३५३ रन बना लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ५१ और ब्रायडन कार्स ३३ रन पर नाबाद खेल रहे हैं।

इंग्लैंड ने पहले सत्र की शुरुआत ४ विकेट पर २५१ रन से की थी। पहले दिन ९९ पर नाबाद लौटे जो रूट ने दिन की पहली गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद बुमराह का जलवा देखने को मिला।

बुमराह ने २० रन के भीतर तीन विकेट निकाल दिए। रूट १०४ और स्टोक्स ४४ रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद क्रिस वोक्स को भी बुमराह ने आउट किया। २५१ पर ४ से दिन की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड २७१ पर ७ विकेट गंवाकर चिंताजनक स्थिति में आ गई।

७ विकेट खोने के बाद इंग्लैंड की पारी ३०० के पार जाती नहीं दिख रही थी। लेकिन जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और लंच तक विकेट नहीं गिरने दिया। लंच तक इंग्लैंड ने ७ विकेट पर ३५३ रन बनाए। दोनों के बीच ८२ रन की साझेदारी हो चुकी है। स्मिथ ५१ और कार्स ३३ पर नाबाद हैं।

बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाज पहले सत्र में प्रभावी नहीं रहे। बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। वर्कलोड मैनेजमेंट के बाद टीम में वापस लौटने वाले बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की है। बुमराह इससे पहले मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी पांच विकेट ले चुके हैं।

भारतीय टीम लंबे समय से निचले क्रम के बल्लेबाजों का विकेट जल्दी लेने में असफल रही है। इंग्लैंड के निचले क्रम ने भी अब तक भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया है।

एजबेस्टन टेस्ट के हीरो आकाश दीप और मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उतने प्रभावी नजर नहीं आए। दूसरे सत्र में भारतीय टीम का लक्ष्य इंग्लैंड की पहली पारी को ३७५ के आस-पास समेटने का होगा।

Point of View

निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने की भारतीय टीम की चुनौती अभी भी बरकरार है। भविष्य में इस टेस्ट के परिणाम पर नज़र रखना महत्वपूर्ण होगा।
NationPress
19/07/2025

Frequently Asked Questions

बुमराह ने कितने विकेट लिए?
जसप्रीत बुमराह ने 20 रन के अंदर तीन विकेट लिए।
इंग्लैंड ने पहले दिन कितने रन बनाए थे?
इंग्लैंड ने पहले दिन 251 रन बनाए थे।
लंच तक इंग्लैंड का स्कोर क्या था?
लंच तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 353 रन बनाए थे।