क्या गोवा में फिडे विश्व कप 2025 की मेजबानी भारत के लिए गर्व की बात है?

सारांश
Key Takeaways
- गोवा में फिडे विश्व कप 2025 की मेज़बानी होगी।
- पीएम मोदी ने इस पर खुशी व्यक्त की है।
- 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
- पुरस्कार राशि 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर होगी।
- शीर्ष 50 खिलाड़ियों को पहले दौर से छूट मिलेगी।
नई दिल्ली, 26 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। गोवा 30 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच फिडे विश्व कप की मेज़बानी करेगा। शतरंज की वैश्विक नियामक संस्था ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "भारत को प्रतिष्ठित फिडे वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी करने पर बहुत खुशी है, और वह भी दो दशकों के बाद। शतरंज हमारे युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। मुझे यकीन है कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले होंगे और दुनियाभर के शीर्ष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।"
शुरुआत में नई दिल्ली को मेज़बान स्थल माना जा रहा था, लेकिन लॉजिस्टिक से संबंधित चिंताओं के कारण यह निर्णय बदला गया और अंततः फिडे ने गोवा को आयोजन स्थल के रूप में चुना।
कुल 206 प्रतिभागी गोवा में आठ राउंड के नॉकआउट मुकाबलों में भिड़ते हुए दो मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी जीतने का प्रयास करेंगे। यह टूर्नामेंट विन-ऑर-गो-होम फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसने लंबे समय से विश्व कप को खेल जगत का सबसे रोमांचक आयोजन बना दिया है।
शीर्ष 50 वरीय खिलाड़ियों को पहले दौर से छूट मिलेगी, जबकि शेष खिलाड़ी अपने अभियान की शुरुआत राउंड 1 से करेंगे। प्रत्येक मुकाबला दो क्लासिकल गेम्स पर आधारित होगा। यदि नतीजा नहीं निकलता है, तो टाई-ब्रेकर के लिए रैपिड और ब्लिट्ज मुकाबले खेले जाएंगे।
पुरस्कार राशि और खिताबों के अलावा, विश्व कप में बहुत कुछ दांव पर लगा है। शीर्ष तीन खिलाड़ी 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगे, जो विश्व चैंपियनशिप के ताज के लिए दावेदार का निर्धारण करता है।
भारत ने इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2002 में हैदराबाद में आयोजित किया था। विश्वनाथन आनंद ने वर्ष 2000 और 2002 में विश्व कप के शुरुआती दो संस्करण जीते थे। वहीं, 2023 में बाकू (अजरबैजान) में खेले गए विश्व कप में भारत के आर. प्रज्ञानानंद दूसरे स्थान पर रहे, जबकि नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन चैंपियन बने थे। हालांकि, इस बार प्रतिष्ठित आयोजन में पांच बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन के हिस्सा लेने की संभावना कम है।