क्या पिछले 3 सीज़न के मुकाबले गुजरात जायंट्स इस बार ज्यादा मजबूत हैं?: कप्तान एश्ले गार्डनर
सारांश
Key Takeaways
- महिला प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं।
- गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर का दावा है कि टीम मजबूत है।
- रेणुका सिंह ठाकुर ने सीनियर खिलाड़ियों से सीखने पर जोर दिया।
- इस बार टीम का लक्ष्य फाइनल में जगह बनाना है।
- मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने टूर्नामेंट के प्रति उत्साह का उल्लेख किया।
मुंबई, 6 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। महिला प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियों का आगाज हो चुका है। गुजरात जायंट्स ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंसएश्ले गार्डनर का मानना है कि उनकी टीम पिछले तीन सीज़न की तुलना में कहीं अधिक मजबूत है।
राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए एश्ले गार्डनर ने कहा, "मैं नहीं मानती कि हमें बहुत अधिक बदलाव की आवश्यकता है। जब मैं अपनी स्क्वॉड को देखती हूं, तो यह पिछले तीन वर्षों की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली है, और इससे हमें आत्मविश्वास मिला है। यह महत्वपूर्ण है कि हम मैदान पर उतरने से पहले पूरी मेहनत करें, चाहे वह योजना बनाना हो या खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना हो। हर एक छोटे-छोटे पहलुओं को हमें बेहतर तरीके से करना है। हमारी टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ घरेलू क्रिकेटर भी हैं, जो बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।"
रेणुका सिंह ठाकुर ने कहा, "विश्व कप जीतने के बाद हमने बहुत एंजॉय किया। श्रीलंका सीरीज के साथ ही हमने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। मैं मानसिक रूप से मज़बूत बने रहने के लिए काम कर रही हूं।"
रेणुका ने आगे कहा कि मैं जिस भी फ्रेंचाइजी में होती हूं, सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करती हूं। उनकी मनोदशा को समझने की कोशिश करती हूं। आरसीबी में मैंने एल्सी पेरी से बहुत कुछ सीखा। अब गुजरात जायंट्स में आने के बाद कप्तान एश्ले गार्डनर से भी काफी कुछ सीख रही हूं। ये दोनों चैंपियन खिलाड़ी हैं और कई विश्व कप जीत चुके हैं। इनसे सीखना बहुत लाभदायक है।
विश्व कप के बाद सभी खिलाड़ी फिर से अपने खेल की शुरुआत कर रहे हैं। फैंस की उम्मीदें हमेशा हमसे होती हैं, और उन्हें पूरा करने के लिए हमें हर बार नई शुरुआत करनी चाहिए।
टीम के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने कहा कि मुझे लगता है कि इस साल पूरे टूर्नामेंट को लेकर बहुत उत्साह है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमी आई थी, जिससे टीमें एक साथ आ रही हैं और पिछले सीजन के मुकाबले अधिक जुड़ रही हैं। भारत ने हाल ही में महिला विश्व कप जीता है, और मुझे लगता है कि इससे टूर्नामेंट को लेकर और भी ज्यादा उत्साह बढ़ा है।
गुजरात जायंट्स का पिछले तीन सीज़न में प्रदर्शन औसत रहा है। आगामी सीज़न में टीम का अंतिम लक्ष्य फाइनल में स्थान बनाना होगा।