क्या जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पहली जीत हासिल की?

Click to start listening
क्या जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पहली जीत हासिल की?

सारांश

जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मिजोरम को हराकर एक नई ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस जीत की सराहना की, जिससे युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ा है। यह क्रिकेट के क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर की प्रतिभा का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।

Key Takeaways

  • जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने पहली बार विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीती।
  • मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की।
  • मिजोरम की टीम पहली पारी में 100 रन पर आउट हुई।
  • जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 400 रन बनाए।
  • खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर ऐतिहासिक जीत दिलाई।

नई दिल्ली, 6 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने मंगलवार को मिजोरम के खिलाफ पारी और 182 रन से जीत हासिल करते हुए पहली बार विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खिलाड़ियों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह एक ऐतिहासिक बीसीसीआई टाइटल और शानदार जीत है जो जम्मू और कश्मीर की बढ़ती क्रिकेट प्रतिभा को दर्शाती है।"

4-7 जनवरी के बीच सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मिजोरम की टीम पहली पारी में सिर्फ 100 रन पर सिमट गई। इस पारी में कप्तान लॉमा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि जॉन ने 14 रन का योगदान दिया। विपक्षी खेमे से सनिल सिंह और जसकिरण सिंह ने 3-3 विकेट लिए। राजवीर सिंह और हम्माद फिरदौस ने 1-1 विकेट निकाला।

इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 300 रन की बढ़त हासिल की। इस पारी में कप्तान स्मागे खजुरिया ने 174 गेंदों में 1 छक्के और 15 चौकों के साथ 102 रन की पारी खेली, जबकि अथर्व शर्मा ने 18 बाउंड्री के साथ नाबाद 92 रन बनाए। अदनान मंजूर ने 74 रन की पारी खेली। मिजोरम की तरफ से हैनरी और जोएल ने 3-3 विकेट निकाले।

दबाव मिजोरम पर साफ नजर आ रहा था। यही वजह रही कि टीम दूसरी पारी में सिर्फ 42.4 ओवर का सामना कर सकी। इस पारी में केसी पेका ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि जोएल ने 27 रन की पारी खेली। हेनरी ने 23 रन और कप्तान लॉमा ने 24 रन जोड़े, लेकिन टीम को पारी की हार से नहीं बचा सके।

इस पारी में सनिल सिंह ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि हम्माद फिरदौस और जसकरण सिंह ने 2-2 विकेट लिए। इनके अलावा, कर्मन सिंह ने एक विकेट अपने नाम किया।

Point of View

NationPress
07/01/2026

Frequently Asked Questions

जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने कब जीत दर्ज की?
जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने 6 जनवरी को मिजोरम के खिलाफ जीत दर्ज की।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस जीत पर क्या कहा?
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे एक ऐतिहासिक जीत बताया और खिलाड़ियों की सराहना की।
इस मुकाबले में मिजोरम की टीम का प्रदर्शन कैसा रहा?
मिजोरम की टीम पहली पारी में सिर्फ 100 रन पर आउट हो गई।
Nation Press