क्या जमशेदपुर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का जश्न मनाया गया?
सारांश
Key Takeaways
- झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती।
- ईशान किशन और कुमार कुशाग्र की साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- हरियाणा को 69 रन से हराया गया।
- झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
जमशेदपुर, 22 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया है। सोमवार को चिल्ड्रन स्टेडियम में इस जीत का जश्न मनाया गया, जहां झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ट्रॉफी के साथ उपस्थित हुए।
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने कहा, "खिलाड़ियों ने निश्चित रूप से इतिहास रचा है। इसका सारा श्रेय खिलाड़ियों को ही जाता है। जिस तरह से खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, ऐसे में आने वाले समय में हमारी झारखंड क्रिकेट टीम और भी ट्रॉफियाँ जीतेगी।"
18 दिसंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 262 रन बनाए।
टीम ने महज 3 रन पर विराट सिंह (2) का विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान ईशान किशन ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की।
ईशान ने 49 गेंदों में 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 101 रन बनाए, जबकि कुशाग्र ने 38 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। इसके अलावा, अनुकूल रॉय ने 40 रन और रॉबिन मिंज ने 31 रन का योगदान दिया।
हरियाणा की टीम 18.3 ओवरों में महज 193 रन पर सिमट गई। यशवर्धन दलाल ने 22 गेंदों में 7 बाउंड्री के साथ 53 रन बनाए, जबकि सामंत जाखड़ ने 38 रन का योगदान दिया। निशांत संधु ने 31 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा और बाल किशन ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि विकास सिंह और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट हासिल किए।