क्या दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम देखना मेरे लिए हैरान करने वाला पल है? : जो रूट

Click to start listening
क्या दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम देखना मेरे लिए हैरान करने वाला पल है? : जो रूट

सारांश

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में 150 रन की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का गौरव हासिल किया है। क्या वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? जानें उनके अद्वितीय सफर और भविष्य की संभावनाओं के बारे में।

Key Takeaways

  • जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में 150 रन की पारी खेली।
  • रूट ने द्रविड़, कैलिस और पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
  • उनका लक्ष्य सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ना है।
  • रूट का औसत 85 रन प्रति टेस्ट मैच है।
  • उन्होंने अब तक 38 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं।

मैनचेस्टर, 26 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन 150 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में रूट ने द्रविड़, कैलिस और पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया। रूट से आगे अब सचिन तेंदुलकर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सफल बल्लेबाज बनने के बाद रूट ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, "मैं बचपन में रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा जैसा बनना चाहता था। ऐसे में अब इन दिग्गजों के साथ अपना नाम देखना निश्चित ही अच्छा लगता है। यह मेरे लिए थोड़ी हैरानी की बात है। मैंने अपनी उपलब्धियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचा। मेरा ध्यान इंग्लैंड को मैच जिताने पर रहा है।"

जो रूट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। क्या रूट सचिन के सर्वाधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा, "रूट का औसत लगभग 85 रन प्रति टेस्ट मैच है, इसलिए उन्हें सचिन तक पहुंचने के लिए लगभग 30 टेस्ट मैच खेलने होंगे। फिलहाल वह श्रेष्ठ फॉर्म में हैं और खेल के प्रति उनके प्यार और इच्छा में कोई कमी नहीं आई है। अगर फिटनेस बनी रही तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।"

2012 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 34 साल के रूट ने अब तक 157 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 38 शतक और 66 अर्धशतक लगाते हुए 13,409 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 262 रन है। वह छह दोहरे अर्धशतक भी लगा चुके हैं। रूट सर्वाधिक रन के साथ ही तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

रूट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाते हुए सचिन ने 15,921 रन बनाए हैं।

Point of View

जो रूट की उपलब्धियां न केवल इंग्लैंड क्रिकेट के लिए गर्व का विषय हैं, बल्कि क्रिकेट के हर प्रेमी के लिए प्रेरणा भी हैं। उनका लक्ष्य सिर्फ व्यक्तिगत रिकॉर्ड नहीं, बल्कि अपनी टीम के लिए जीत हासिल करना है। ऐसे खिलाड़ी असली नायक होते हैं।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

जो रूट ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
जो रूट ने अब तक 157 टेस्ट मैच खेले हैं।
क्या जो रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं?
अगर रूट की फिटनेस बनी रही, तो उम्मीद है कि वे सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जो रूट का सर्वाधिक स्कोर क्या है?
जो रूट का सर्वाधिक स्कोर 262 रन है।
जो रूट का टेस्ट मैचों में औसत क्या है?
जो रूट का टेस्ट मैचों में औसत लगभग 85 रन है।
जो रूट ने कितने शतक बनाए हैं?
जो रूट ने अब तक 38 शतक बनाए हैं।