क्या ज्योति सुरेखा वेन्नम ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया?

सारांश
Key Takeaways
- ज्योति सुरेखा वेन्नम ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
- उन्होंने सभी 15 तीरों में 10-10 निशाने लगाए।
- ज्योति पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने यह पदक जीता।
- भारत ने इस वर्ष 14 पदक जीते।
- महिला कंपाउंड वर्ग में ज्योति वर्तमान में तीसरे स्थान पर हैं।
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। विश्व कप फाइनल में शनिवार को भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। ज्योति अब पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गई हैं।
तीसरी वरीयता प्राप्त ज्योति ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त एला गिब्सन को 150-145 से मात दी। उन्होंने सभी 15 तीरों में 10-10 के निशाने लगाए, जो उनके कौशल का प्रमाण है।
एशियन गेम्स चैंपियन ज्योति ने क्वार्टर फाइनल में एलेक्सिस रुइज को 143-140 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा से करीबी मुकाबले में 143-145 से हार का सामना करना पड़ा।
ब्रॉन्ज मेडल मैच में ज्योति ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 15 बार 10-10 निशाने लगाए और गिब्सन पर दबदबा बनाते हुए अपने अभियान का बेहतरीन अंत किया।
वर्तमान में महिला कंपाउंड वर्ग में तीसरे स्थान पर काबिज ज्योति ने अपनी वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर नानजिंग में व्यक्तिगत स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया था।
यह विश्व कप फाइनल में ज्योति की तीसरी मौजूदगी थी। वह इससे पहले ट्लाक्सकाला (2022) और हर्मोसिलो (2023) में भी भाग ले चुकी हैं।
महिला कंपाउंड वर्ग में एक अन्य भारतीय तीरंदाज मधुरा धामनगांवकर को शुरुआती दौर में मेक्सिको की मारियाना बर्नाल से 142-145 से हार का सामना करते हुए खिताबी दौड़ से बाहर होना पड़ा।
इस वर्ष ऑबर्नडेल में कंपाउंड मिक्स्ड टीम खिताब जीतने वाले ऋषभ यादव अब मेंस कंपाउंड इवेंट में नजर आएंगे। वे दिन के बाद होने वाले क्वार्टरफाइनल में साउथ कोरिया के किम जोंगहो का सामना करेंगे।
इस साल की शुरुआत में ऑबर्नडेल में कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में जीत हासिल करने वाले ज्योति और ऋषभ यादव ने अपनी-अपनी रैंकिंग के आधार पर नानजिंग में होने वाले व्यक्तिगत इवेंट्स के लिए क्वालीफाई किया है।
वर्ल्ड कप फाइनल में भाग लेने वाले सभी तीरंदाजों ने या तो ऑबर्नडेल, शंघाई, अंताल्या और मैड्रिड में हुए चार वर्ल्ड कप चरणों में से किसी एक को जीतकर या फिर वर्ल्ड कप रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया है। भारत ने इस वर्ष हुए चारों आर्चरी वर्ल्ड कप चरणों से कुल 14 पदक जीते हैं। इनमें 3 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य शामिल हैं।