क्या मैदान पर कोई भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जीत दिला सकता है?

Click to start listening
क्या मैदान पर कोई भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जीत दिला सकता है?

सारांश

कगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत को टॉप-3 में रखा। जानें, उनके विश्वास के बारे में कि किसी भी खिलाड़ी में जीत दिलाने की क्षमता है।

Key Takeaways

  • कगिसो रबाडा का आत्मविश्वास और टीम का सहयोग महत्वपूर्ण है।
  • साउथ अफ्रीका ने भारत में 2010 के बाद पहली टेस्ट जीत हासिल की।
  • टीम की एकजुटता जीत की कुंजी है।

नई दिल्ली, 17 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 30 रनों की शानदार जीत को टेस्ट मैचों में उनकी टीम की टॉप-3 जीत में शामिल किया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि जो भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मैदान पर उतरेगा, वह टीम को जीत दिला सकता है

साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच को महज 3 दिनों में अपने नाम किया। यह 2010 के बाद से भारत में साउथ अफ्रीका की पहली टेस्ट जीत है। इसके साथ ही मेहमान टीम ने दो मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है।

कगिसो रबाडा ने सोमवार को प्रोटियाज मेन्स की ओर से 'एक्स' पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, "इस सीजन हमने जिस तरह की जीत हासिल की है, उसे देखते हुए कहना मुश्किल है कि यह अब तक की नंबर-1 जीत है, लेकिन यह निश्चित रूप से टॉप-3 में शामिल है।"

पसलियों में चोट के कारण रबाडा भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने बताया कि मैदान के बाहर से मुकाबला देखना एक भावनात्मक अनुभव था।

उन्होंने कहा, "यह एक सामान्य टेस्ट क्रिकेट था। इस मैच में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हमने खुद को बैकफुट पर पाया और फिर किसी तरह फ्रंटफुट पर आकर मैच खत्म करने में सफल रहे। यह मुकाबला टीम के लिए काफी नर्वस करने वाला था। मुझे खुशी है कि हमने सही नतीजे पर मैच खत्म किया।"

रबाडा का मानना है कि प्रोटियाज को अपने सभी खिलाड़ियों पर भरोसा है, जो किसी भी परिस्थिति में टीम को जीत दिलाने में योगदान देंगे।

उन्होंने कहा, "पहली पारी में एडेन और रिकेल्टन के साथ हमारी शुरुआत अच्छी रही। मार्को (जेनसन) ने डटकर खेला, बोशी (कॉर्बिन बॉश) ने अहम मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया। सभी ने योगदान दिया और यही इस टीम की खासियत है। चाहे कोई भी बाहर बैठे, हम मैच जीतने का कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेंगे। टेंबा हमारे लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उन्होंने हर मैच नहीं खेला। मैं यह मैच नहीं खेला। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैदान पर जो भी उतरेगा, हमें विश्वास है कि वह जीत दिला सकता है।"

दोनों देशों के बीच 22 नवंबर से गुवाहाटी में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारतीय टीम सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।

Point of View

बल्कि एक नए आत्मविश्वास की कहानी है।
NationPress
17/11/2025

Frequently Asked Questions

कगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ कितने रन से जीत दर्ज की?
कगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 30 रनों से जीत दर्ज की।
साउथ अफ्रीका की यह जीत कब की है?
यह जीत 2010 के बाद से भारत में साउथ अफ्रीका की पहली टेस्ट जीत है।
Nation Press