क्या कानपुर में सेना के सम्मान में होगा अनूठा मैच 'ऑपरेशन सिंदूर कप 2025'?

Click to start listening
क्या कानपुर में सेना के सम्मान में होगा अनूठा मैच 'ऑपरेशन सिंदूर कप 2025'?

सारांश

कानपुर में 'ऑपरेशन सिंदूर कप 2025' का आयोजन होने जा रहा है, जो संसद और सेना के बीच एक अनूठा मुकाबला होगा। इस ऐतिहासिक मैच में देशभक्ति के गीतों की गूंज और सेना के शौर्य का जश्न मनाया जाएगा। जानें इस मैच की खासियतें और क्या है इसकी थीम।

Key Takeaways

  • ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैच है।
  • यह सांसद इलेवन और सेना इलेवन के बीच होगा।
  • इसका उद्देश्य देशभक्ति और सेना के शौर्य का जश्न मनाना है।
  • इसमें विशेष प्रस्तुति और कार्यक्रम होंगे।
  • यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा।

कानपुर, 28 जून (आईएनएस)। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को 'ऑपरेशन सिंदूर कप-2025' का ऐतिहासिक मुकाबला आयोजित किया जाएगा। यह मुकाबला 'सांसद इलेवन' और 'सेना इलेवन' के बीच खेला जाएगा, जिसमें मनोज तिवारी सांसद इलेवन की कमान संभाल रहे हैं।

यह विशेष डे-नाइट मैच का आयोजन कानपुर से बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी की पहल पर किया गया है।

ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने पत्रकारों से कहा, "आतंकवादी घटना के बाद पीएम मोदी ने जो देशवासियों से वादा किया, वह पूरा करके दिखाया। आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाकर दिखाया। आज यही कारण है कि पाकिस्तान को भारत के हमले के बाद झुकना पड़ा। उसे समझौता करना पड़ा।"

उन्होंने आगे कहा, "ऑपरेशन सिंदूर से हमारे देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ। आज हम सभी अपने प्रधानमंत्री पर गर्व करते हैं। सेना एकादश की ओर से उनके ब्रिगेडियर कैप्टन होंगे। रणजी खेल चुके अखिल कुमार इस मैच का मुख्य आकर्षण होंगे। प्रशासनिक अधिकारी भी इस मैच का हिस्सा होंगे। सेना के कई अधिकारी भी इस मैच में खेलते नजर आएंगे।"

सांसद रमेश अवस्थी ने बताया, "हमने इस मैच की थीम को मर्यादा में रखा है। आपने देखा होगा कि चौके-छक्के लगने के बाद चीयरलीडर्स खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती हैं, लेकिन हमने फैसला लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि यह मैच सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित है।"

इस मैच के दौरान दर्शक देशभक्ति में डूबे नजर आएंगे। रमेश अवस्थी ने बताया, "इस ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान शौर्य के गीतों की गूंज होगी। देशभक्ति के गीतों की गूंज होगी। इसलिए हमने कवयित्री कविता तिवारी को बुलाया है, जो अपने देशभक्ति के गीतों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। स्वाति मिश्रा भी यहां प्रस्तुति देंगी। कन्हैया मित्तल के आने की भी संभावनाएं हैं। इसमें फायर ब्रिगेड की टीम ने भी योगदान दिया है, जो पानी से तिरंगा बनाएगी। सेना के बैंड अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे।

Point of View

बल्कि यह हमारे सैनिकों के प्रति सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है। सांसद रमेश अवस्थी की पहल से यह आयोजन हमें एकजुटता और शौर्य की भावना को फिर से जीवित करता है। ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 कब और कहां होगा?
यह मैच 28 जून को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा।
इस मैच में कौन-कौन से टीमें भाग ले रही हैं?
इसमें 'सांसद इलेवन' और 'सेना इलेवन' भाग लेंगी।
क्या इस मैच में कोई विशेष कार्यक्रम होगा?
हाँ, मैच के दौरान देशभक्ति के गीतों की गूंज होगी और सेना के बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी।
इस मैच का उद्देश्य क्या है?
इसका मुख्य उद्देश्य सेना के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है।
क्या इस मैच में किसी विशेष अतिथि की उपस्थिति होगी?
हाँ, कवयित्री कविता तिवारी और अन्य कलाकार प्रदर्शन देंगे।