क्या भारत को इतिहास रचकर महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा? ऑस्ट्रेलिया ने दिया 339 का लक्ष्य

Click to start listening
क्या भारत को इतिहास रचकर महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा? ऑस्ट्रेलिया ने दिया 339 का लक्ष्य

सारांश

महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 338 रन का लक्ष्य रखा है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल करना होगा। क्या भारत इस चुनौती को पार कर सकेगा?

Key Takeaways

  • ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन का लक्ष्य रखा है।
  • फोएबे लिचफिल्ड ने शानदार शतक लगाया।
  • भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल करना होगा।
  • भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की।
  • महिला वनडे क्रिकेट में यह एक महत्वपूर्ण मैच है।

नवी मुंबई, 30 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फोएबे लिचफिल्ड के शतक की मदद से 338 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान एलिसा हिली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। 25 के स्कोर पर लगे इस पहले झटके से टीम को फोएबे लिचफिल्ड और एल्सी पेरी ने उबारा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। 155 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में लिचफिल्ड आउट हुईं। लिचफिल्ड ने 93 गेंदों पर 3 छक्के और 17 चौकों की मदद से 119 रन की पारी खेली।

तीसरे विकेट के लिए पेरी और मूनी के बीच 40 रन की साझेदारी हुई। मूनी 220 के स्कोर पर 24 रन बनाकर आउट हुईं।

जब मूनी का विकेट गिरा, उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन था। यहां भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और अगले 45 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके। 41.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 265 हो गया। इसमें पेरी का विकेट भी था, जो 77 रन बनाकर आउट हुईं। ऑस्ट्रेलिया 300 के अंदर सिमटती दिख रही थी।

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई एश्ले गार्डनर ने 45 गेंद पर 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 63 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। गार्डनर सातवें विकेट के रूप में जब आउट हुईं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48.3 ओवर में 7 विकेट पर 331 था। ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए।

भारत के लिए श्री चरणी, दीप्ति शर्मा ने 2-2, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिए। तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं।

भारत को इस मैच को जीतने और फाइनल में पहुंचने के लिए इतिहास रचना होगा। महिला वनडे क्रिकेट में इससे पहले इतना बड़ा लक्ष्य चेज नहीं किया गया है।

Point of View

और यह अवसर न केवल टीम के लिए, बल्कि देश के लिए भी गर्व का विषय है। हमें उम्मीद है कि हमारी टीम इस मुश्किल लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करेगी।
NationPress
30/10/2025

Frequently Asked Questions

भारत को सेमीफाइनल जीतने के लिए कितना रन बनाना होगा?
भारत को 339 रन बनाकर सेमीफाइनल जीतना होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने कितने रन बनाए?
ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए।
फोएबे लिचफिल्ड ने कितने रन बनाए?
फोएबे लिचफिल्ड ने 119 रन बनाए।
भारत की गेंदबाजी में किसने अच्छा प्रदर्शन किया?
श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
सेमीफाइनल कब खेला जा रहा है?
सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जा रहा है।