क्या मंधाना और रावल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 331 का लक्ष्य दिया?

सारांश
Key Takeaways
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाए।
- प्रतिका रावल और मंधाना का अर्धशतक महत्वपूर्ण रहा।
- मंधाना ने 1,000 वनडे रन का रिकॉर्ड बनाया।
- निचला क्रम कमजोर रहा, जिसकी वजह से स्कोर सीमित रहा।
- सोफी मोलिनेक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 विकेट लिए।
विशाखापत्तनम, 12 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। महिला विश्व कप के 13वें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए हैं। भारत की ओर से प्रतिका रावल और मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 24.3 ओवर में 155 रन की शानदार साझेदारी की। प्रतिका रावल ने 96 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 75 रन बनाए। वहीं, मंधाना ने 66 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौके लगाकर 80 रन की पारी खेली। इन दोनों के विकेट एक के बाद एक गिरे। मंधाना ने इस पारी के दौरान एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, वह एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में 1,000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
सलामी बल्लेबाजों के बाद हरलीन देओल ने 38, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22, जेमिमा रोड्रिग्स ने 33, और ऋचा घोष ने 32 रन का योगदान दिया। यदि इनमें से कोई एक बल्लेबाज अंत तक टिकता तो भारत का स्कोर 350 को पार कर सकता था। निचला क्रम भी अपेक्षाकृत कमजोर रहा, और भारतीय टीम 48.5 ओवर में 330 रन पर सीमित हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में सोफी मोलिनेक्स को शामिल किया था, जिन्होंने 3 विकेट लिए, हालांकि उन्होंने 10 ओवर में 75 रन खर्च किए। एनाबेल सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके। मेगान स्कट और एश्ले गार्डनर को 1-1 विकेट मिला।