क्या मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना एक बड़ी उपलब्धि है? : ज्वाला सिंह

Click to start listening
क्या मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना एक बड़ी उपलब्धि है? : ज्वाला सिंह

सारांश

भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट को ड्रॉ कराकर देश का मान बढ़ाया। कोच ज्वाला सिंह ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है। जडेजा और सुंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जानें इस मैच की खास बातें!

Key Takeaways

  • भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराया।
  • जडेजा और सुंदर ने नाबाद शतक बनाए।
  • टीम में अनुभव की कमी है, लेकिन क्षमता है।
  • ज्वाला सिंह ने टीम की प्रशंसा की।
  • पांचवें टेस्ट में जीत की संभावना।

लंदन, 27 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारत ने मैनचेस्टर में आयोजित एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के चौथे टेस्ट को ड्रॉ करा दिया है। यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने इसे टीम के लिए एक महान उपलब्धि बताया है।

ज्वाला सिंह ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ है। इस उतार-चढ़ाव भरे मैच में एक समय भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा था। अगर हम यह मैच हार जाते, तो पांचवें टेस्ट में हमें कुछ भी हासिल नहीं होता।

उन्होंने कहा कि भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। चौथे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने योगदान दिया, जबकि पांचवें दिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने यादगार प्रदर्शन किया। यह एक शानदार वापसी थी। इस टेस्ट को ड्रॉ कराना एक बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए मैं टीम को बधाई देता हूं।

ज्वाला सिंह ने कहा कि इस टीम की आलोचना हुई है, लेकिन, हम इंग्लैंड में 2007 के बाद से कोई सीरीज नहीं जीते हैं। यदि यह टीम थोड़ा सावधान रहती, तो हम पहले और तीसरे टेस्ट में जीत सकते थे। टीम में अनुभव की कमी है, लेकिन क्षमता बहुत है। मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम अगर पांचवें टेस्ट में बेहतर प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे तो हम जीत सकते हैं और सीरीज को ड्रॉ करा सकते हैं। इस पर कोच, कप्तान और टीम के सदस्यों को बैठकर विचार करना चाहिए कि पहले और तीसरे टेस्ट में जो गलतियां हुईं, वे न हों।

बता दें कि चौथे टेस्ट में भारत पर हार का खतरा था। पांचवें दिन पहले सेशन में भारत ने केएल राहुल और गिल का विकेट गंवा दिया। जायसवाल और सुदर्शन चौथे दिन ही आउट हो गए थे और पंत इंजर्ड हैं। पूरे दो सेशन का खेल शेष था। जडेजा और सुंदर के अलावा शार्दुल बल्लेबाजी कर सकते थे। ऐसे में टीम पर हार का खतरा था। लेकिन, जडेजा और सुंदर ने पूरे दो सेशन बल्लेबाजी की और अपने-अपने शतक पूरे करते हुए नाबाद 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया। जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए।

भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रन की लीड ली थी। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।

Point of View

NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट को कैसे ड्रॉ कराया?
भारत ने दूसरे पारी में जडेजा और सुंदर की बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ मैच को ड्रॉ कराया।
ज्वाला सिंह ने इस ड्रॉ के बारे में क्या कहा?
ज्वाला सिंह ने इसे टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और खिलाड़ियों की प्रशंसा की।
पांचवे टेस्ट में भारत की रणनीति क्या होनी चाहिए?
भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में सुधार करते हुए बेहतर प्रदर्शन की रणनीति बनानी चाहिए।