क्या मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता?

Click to start listening
क्या मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता?

सारांश

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर का गोल्ड मेडल जीतना भारतीय शूटिंग के लिए गर्व की बात है। इस सफलता के साथ ही इनकी उपलब्धियों की एक नई कहानी जुड़ गई है। जानिए इस चैंपियनशिप में और क्या खास हुआ।

Key Takeaways

  • मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर ने गोल्ड मेडल जीते।
  • चैंपियनशिप में कुल 68वीं बार यह आयोजन हुआ।
  • महिला टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
  • जूनियर महिलाओं में सिमरनप्रीत ने गोल्ड जीता।
  • पुरुषों के फाइनल का आयोजन मंगलवार को होगा।

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल 2025 की गोल्ड मेडलिस्ट सिमरनप्रीत कौर बरार ने सोमवार को 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कॉम्पिटिशन (एनएससीसी) में गोल्ड मेडल जीते।

तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर ने सीनियर और जूनियर महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा।

फाइनल में मनु भाकर ने 36 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल सुनिश्चित किया, जबकि दिव्या ने 32 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, अंजलि चौधरी ने 28 टारगेट हिट करके ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इस इवेंट में रिदम सांगवान (22) चौथे स्थान पर रहीं। अर्शदीप कौर (18), अन्नू राज सिंह (14) और अनुजा वर्मा (11) क्रमशः पांचवां, छठा और सातवां स्थान अपने नाम किया।

जूनियर महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल फाइनल में सिमरनप्रीत कौर बरार ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 39 का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता। द्वारम प्रणवी ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि हरियाणा की पालक ने 20 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज पर निशाना साधा।

महिला टीम 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में, महाराष्ट्र ने शीतल प्रीतम देसाई (577-12x), अभिज्ञा अशोक पाटिल (575-13x) और राही सरनोबत (574-15x) के जरिए 1726-40x के कुल स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता।

आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (अनुजा वर्मा, सेजल राजू कांबले और अंजलि भागवत) 1722-44x के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि हरियाणा (रिदम सांगवान, विभूति भाटिया और तेजस्विनी) ने 1718-43x के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

जूनियर महिला टीम इवेंट में, आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (सेजल राजू कांबले, जिया जाखड़ और अंजलि भागवत) ने 1714-38x के साथ गोल्ड जीता, जबकि दिल्ली (प्रिशा गुप्ता, कामाक्षी कुमार और नाम्या कपूर) ने 1714-36x के साथ सिल्वर मेडल जीता। पंजाब (सिमरनप्रीत कौर बरार, अगम ग्रेवाल और जसमन केली) ने 1709-40x के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया।

मंगलवार को नई दिल्ली में इस चैंपियनशिप में पुरुषों के स्कीट फाइनल होंगे, जबकि 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला फाइनल भोपाल में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में होंगे।

Point of View

बल्कि भारतीय शूटिंग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर की सफलता ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है और यह दर्शाता है कि भारत खेल के क्षेत्र में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
NationPress
15/12/2025

Frequently Asked Questions

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कब आयोजित की गई?
68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 15 दिसंबर को आयोजित की गई।
मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर ने किस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता?
मनु भाकर और सिमरनप्रीत कौर ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
जूनियर महिलाओं की प्रतियोगिता में किसने गोल्ड जीता?
जूनियर महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल फाइनल में सिमरनप्रीत कौर ने गोल्ड मेडल जीता।
महिला टीम इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
महिला टीम ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में महाराष्ट्र ने गोल्ड मेडल जीता।
इस चैंपियनशिप में अगला फाइनल कब है?
पुरुषों के स्कीट फाइनल मंगलवार को नई दिल्ली में होंगे।
Nation Press