क्या तिलोत्तमा सेन ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में विमेंस 50 मीटर राइफल 3पी में गोल्ड मेडल जीता?
सारांश
Key Takeaways
- तिलोत्तमा सेन ने 466.9 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता।
- राजस्थान ने सीनियर विमेंस टीम इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया।
- ऋतुपर्णा ने जूनियर विमेंस में गोल्ड जीता।
- हरियाणा और कर्नाटक ने भी पदक जीते।
- भोपाल में यह चैंपियनशिप आयोजित की गई।
भोपाल, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में तिलोत्तमा सेन ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तिलोत्तमा ने शनिवार को भोपाल में एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी में 466.9 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए खिताब जीता।
कर्नाटक की शूटर ने अपनी क्वालिफिकेशन फॉर्म को फाइनल में भी जारी रखा, जबकि केरल की विदार्सा के. विनोद ने 462.9 अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। रेलवे की आयोनिका पॉल ने 451.8 अंकों के साथ ब्रॉन्ज पर निशाना साधा।
जूनियर विमेंस 50 मीटर राइफल 3पी इवेंट में, आर्मी की ऋतुपर्णा सतीश देशमुख ने 458.6 अंकों के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। क्वालिफिकेशन में चौथे स्थान पर रहने वालीं ऋतुपर्णा ने फाइनल में अपने प्रदर्शन को चरम पर पहुंचाया।
इस बीच हरियाणा की निश्चल ने ऋतुपर्णा को कड़ी चुनौती दी लेकिन सिर्फ 0.5 अंकों से पीछे रहकर 458.1 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। कर्नाटक की अनुष्का एच ठोकर ने 447.6 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
सीनियर विमेंस 50 मीटर राइफल 3पी टीम इवेंट में, राजस्थान ने मानिनी कौशिक, स्वीटी चौधरी और मोनिका जाखड़ की बदौलत कुल 1751 अंकों के साथ गोल्ड जीता। मध्य प्रदेश एक अंक पीछे रहा। आशी चौकसे, श्रीवल्ली श्रीवास्तव और नूपुर कुमरावत ने एमपी को 1750 अंकों के साथ सिल्वर जिताया। वहीं, हरियाणा ने भी कुल 1750 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया, जिसका प्रतिनिधित्व स्वाति, आकृति दहिया और निश्चल ने किया।
जूनियर महिलाओं की टीम स्टैंडिंग में कर्नाटक ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए 1749 अंकों के साथ गोल्ड जीता, जिसका नेतृत्व तिलोत्तमा सेन, अनुष्का एच. ठोकुर और वंशिका लाहोरिया ने किया। मध्य प्रदेश ने 1737 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जिसमें श्रीवल्ली श्रीवास्तव, अर्चना दामाहे और प्रथा राठौड़ का योगदान रहा। वहीं, प्राची शशिकांत गायकवाड़, वेदांती नरेश भट्ट और सानिया सुदेश सपले ने महाराष्ट्र को 1729 अंकों के साथ ब्रॉन्ज जिताया।