क्या भारतीय टीम के पूर्व फिजियो पैट्रिक फरहार्ट लखनऊ सुपर जायंट्स के साइंस और मेडिसिन के ग्लोबल हेड बने?
सारांश
Key Takeaways
- पैट्रिक फरहार्ट का नया पद लखनऊ सुपर जायंट्स में है।
- उनका अनुभव खेल चिकित्सा में २० वर्षों का है।
- वह अन्य टीमों के साथ भी काम करेंगे।
- उनका उद्देश्य एथलीट परफॉर्मेंस को सुधारना है।
नई दिल्ली, २४ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को लखनऊ सुपर जायंट्स में साइंस और मेडिसिन के ग्लोबल हेड के रूप में नियुक्त किया गया है।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत में एलएसजी के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की। एलएसजी के अलावा, फरहार्ट इस फ्रेंचाइजी की अन्य टीमों, दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग की डरबन सुपर जायंट्स और द हंड्रेड के मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का भी कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्य दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के साथ शुरू होगा।
फरहार्ट ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं आरपीएसजी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में मेडिसिन और साइंस के ग्लोबल हेड के तौर पर एक नई पारी शुरू कर रहा हूं।"
उन्होंने आगे लिखा, "इस रोल का उद्देश्य आरपीएसजी स्पोर्ट टीमों से जुड़े स्पोर्ट्स मेडिसिन और स्पोर्ट्स साइंस स्टाफ के लिए एथलीट परफॉर्मेंस, हेल्थ, चोट की रोकथाम, चोट के रिहैबिलिटेशन, कंटिन्यूइंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट और साइंटिफिक इनोवेशन में वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड बनाना और उसे बनाए रखना है। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (आईपीएल), मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (द हंड्रेड), डरबन सुपर जायंट्स (एसए20) और मोहन बागान एसजी (आईएसएल) शामिल हैं।"
फरहार्ट पिछले २० वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने बिग बैश में सिडनी सिक्सर्स और इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के लिए भी टीम के फिजियो के तौर पर काम किया है।
इसके अतिरिक्त, फरहार्ट ने न्यू साउथ वेल्स, हैम्पशायर और ऑस्ट्रेलिया के लिए परफॉर्मेंस निदेशक के तौर पर भी कार्य किया है। क्रिकेट के अलावा, ऑस्ट्रेलिया में रग्बी और फुटबॉल टीमों के साथ भी वे काम कर चुके हैं। हाल ही में, पैट्रिक दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके लीड फिजियो के रूप में थे। इंडियन मेन्स टीम के साथ उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद, वह २०१९ में तीन साल के लिए इस फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे।