क्या सऊदी अरब इराक और इंडोनेशिया से मुकाबले में जीत पाएगा, जबकि कतर यूएई और ओमान से भिड़ेगा?

Click to start listening
क्या सऊदी अरब इराक और इंडोनेशिया से मुकाबले में जीत पाएगा, जबकि कतर यूएई और ओमान से भिड़ेगा?

सारांश

फीफा वर्ल्ड कप-2026 के एशियाई क्वालिफायर्स की शुरूआत में सऊदी अरब का सामना इराक और इंडोनेशिया से होगा, जबकि कतर यूएई और ओमान के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबले सिंगल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में 8 से 14 अक्टूबर के बीच होंगे। जानिए इन मुकाबलों का महत्व और संभावित परिणाम।

Key Takeaways

  • सऊदी अरब का मुकाबला इराक और इंडोनेशिया से है।
  • कतर की टीम यूएई और ओमान के साथ ग्रुप-ए में है।
  • यह प्रतियोगिता 8 से 14 अक्टूबर तक चलेगी।
  • नॉकआउट स्टेज में टॉप टीमों का चयन होगा।
  • आस्ट्रेलिया, जापान और अन्य टीमों ने पहले ही क्वालीफाई किया है।

कुआलालंपुर, 17 जुलाई (राष्ट्र प्रेस) । सऊदी अरब को फीफा वर्ल्ड कप-2026 के एशियाई क्वालिफायर्स के चौथे राउंड के ग्रुप बी में रखा गया है, जहां वह इराक और इंडोनेशिया को चुनौती देगा। वहीं, एशियन कप की मौजूदा चैंपियन कतर को ग्रुप-ए में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के साथ रखा गया है। यह मुकाबले सिंगल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जो 8 से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे।

इन छह टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से केवल टॉप टीम ही अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में पहले से क्वालिफाई कर चुकी छह एशियाई टीमों के साथ शामिल होगी।

दोनों ग्रुप की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 13 और 18 नवंबर को दो चरणों वाले मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह नॉकआउट स्टेज तय करेगा कि एशिया से कौन-सी टीम फीफा प्लेऑफ टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, जो वर्ल्ड कप के लिए अंतिम क्वालीफाइंग मौका होगा।

इसके अलावा एक ड्रॉ भी हुआ, जिसमें तय किया गया कि नॉकआउट मुकाबले का पहला लेग ग्रुप-ए की रनर-अप टीम की मेजबानी में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया, जापान, जॉर्डन, कोरिया रिपब्लिक, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान और उज्बेकिस्तान पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

कतर ने साल 2022 में मेजबान के रूप में फीफा वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। यह देश इस बार क्वालीफाई करके वर्ल्ड कप में पहुंचना चाहता है। एएफसी एशियन क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में ग्रुप-ए में चौथे स्थान पर रहने के बाद कतर प्लेऑफ में पहुंचा है।

यूएई साल 1990 में पहली बार वर्ल्ड कप में खेला था। वह एक बार फिर क्वालीफाई करने की कोशिश में है। यूएई ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं, ओमान जो अब तक वर्ल्ड कप में कभी नहीं खेला है, ग्रुप-बी में चौथे स्थान पर रहा।

सऊदी अरब को ग्रुप-सी में तीसरे स्थान पर रहने के कारण उसे भी प्लेऑफ का रास्ता अपनाना होगा। सऊदी अरब लगातार तीसरी और कुल सातवीं बार वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद में है।

इराक एकमात्र बार साल 1986 में विश्व कप खेला है। यह देश ग्रुप-बी में तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचा। इंडोनेशिया, जिसने आखिरी बार 1938 में वर्ल्ड कप खेला था, ग्रुप-सी में चौथे स्थान पर रहा और प्लेऑफ में जगह बनाई।

Point of View

हमें यह समझना चाहिए कि एशियाई फुटबॉल में प्रतिस्पर्धा कितनी कठिन है। हमारे देश की टीमें पूरी मेहनत कर रही हैं और हमें उन्हें समर्थन देना चाहिए। यह केवल खेल नहीं है, बल्कि हमारी पहचान और गर्व का मामला है।
NationPress
17/07/2025

Frequently Asked Questions

फीफा वर्ल्ड कप-2026 क्वालिफायर्स कब आयोजित होंगे?
यह मुकाबले 8 से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे।
कौन सी टीमें इन क्वालिफायर्स में भाग ले रही हैं?
सऊदी अरब, इराक, इंडोनेशिया, कतर, यूएई और ओमान इन क्वालिफायर्स में भाग ले रही हैं।
सऊदी अरब की टीम पिछले वर्ल्ड कप में कब खेली थी?
सऊदी अरब ने पिछले वर्ल्ड कप में भाग लिया था और यह उनकी सातवीं बार है।
कतर ने आखिरी बार कब वर्ल्ड कप खेला था?
कतर ने साल 2022 में मेजबान के रूप में फीफा वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था।
यूएई कितनी बार विश्व कप में खेल चुका है?
यूएई ने पहली बार 1990 में विश्व कप में खेला था।