क्या श्रुति मुंडाडा, पारुल चौधरी और तन्वी पत्री ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन में प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई?

Click to start listening
क्या श्रुति मुंडाडा, पारुल चौधरी और तन्वी पत्री ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन में प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई?

सारांश

सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में श्रुति, पारुल और तन्वी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जानिए इस मुकाबले की खास बातें और खिलाड़ियों की जीत के बारे में। क्या ये खिलाड़ी अगले राउंड में भी अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखेंगे?

Key Takeaways

  • श्रुति मुंडाडा ने जिया रावत को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
  • पारुल चौधरी ने एक कठिन मुकाबले में जीत दर्ज की।
  • तन्वी पत्री की जीत ने उन्हें अगले राउंड में पहुंचाया।
  • पुरुष वर्ग में आर्यमन टंडन की जीत उल्लेखनीय रही।
  • मिश्रित डबल्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

विजयवाड़ा, २५ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। श्रुति मुंडाडा, पारुल चौधरी और तन्वी पत्री ने गुरुवार को ८७वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

श्रुति ने सातवीं सीड जिया रावत को २१-१४, २१-९ से हराया, जबकि पारुल ने नौवीं सीड के खिलाफ १८-२१, २१-१८, २१-१२ से जीत हासिल की। तन्वी पत्री ने आठवीं सीड इशारानी बरुआ के खिलाफ २२-२०, २१-१९ से जीत दर्ज की।

टॉप सीड उन्नति हुड्डा, दूसरी सीड अनुपमा उपाध्याय, तीसरी सीड अनमोल खरब और विश्व जूनियर रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा भी अगले राउंड में पहुंचीं।

पुरुषों के एकल वर्ग में, आर्यमन टंडन ने राउंड ऑफ ३२ में तीसरी सीड एम रघु को १७-२१, २१-११, २१-१४ से हराया।

वहीं अभिनव गर्ग और ऋत्विक संजीवी एस. ने भी बड़े उलटफेर के साथ प्री-क्वार्टर में जगह बनाई। गर्ग ने दसवीं सीड अभिनव ठाकुर को २१-१९, २१-१६ से हराया, जबकि ऋत्विक ने तेरहवीं सीड ओरिजीत चालिहा को २१-१५, २१-१९ से हराया।

मिश्रित डबल्स इवेंट में, नितिन कुमार और कनिका कंवल ने छठी सीड केविन वोंग सीसी और प्रणवी एन को २३-२१, २१-१५ से हराया।

महिलाओं की टॉप सीड उन्नति, विश्व जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा, आकर्षि कश्यप और रौनक चौहान ने बुधवार को अगले राउंड में जगह बनाई थी।

उन्नति ने आकांक्षा मट्टे को २१-८, २१-१८ से हराया, जबकि तन्वी ने एशियन अंडर-१५ महिला एकल स्वर्ण पदक विजेता शाइना मणिमुथु को २१-१०, २१-१४ से हराया।

आकर्षि ने एशिया अंडर-१७ चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली लक्ष्य राजेश को २१-७, २१-९ से हराया, जबकि अश्मिता चालिहा ने काव्या मारवानिया को २१-७, २१-११ से हराया।

पुरुषों के एकल इवेंट में ११वीं सीड चौहान ने रणवीर सिंह को २१-९, २१-१३ से हराया था, जबकि १२वीं सीड डी एस सनीथ ने अंकित मोंडल को २१-७, २१-११ से हराकर अगले दौर में जगह बनाई थी। संस्कार सारस्वत ने भी शिखर रल्लन को २१-११, २१-१३ से हराया।

Point of View

NationPress
25/12/2025

Frequently Asked Questions

सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप कब आयोजित की गई?
यह चैंपियनशिप २५ दिसंबर को विजयवाड़ा में आयोजित की गई।
कौन से खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे?
श्रुति मुंडाडा, पारुल चौधरी और तन्वी पत्री ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पुरुषों में किसने अच्छी प्रदर्शन किया?
आर्यमन टंडन ने तीसरी सीड एम रघु को हराया।
महिला एकल में शीर्ष खिलाड़ी कौन हैं?
उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय, अनमोल खरब और तन्वी शर्मा शीर्ष खिलाड़ी हैं।
अभिनव गर्ग ने किसको हराया?
अभिनव गर्ग ने दसवीं सीड अभिनव ठाकुर को हराया।
Nation Press