क्या साइमन कैटिच ने बताया, पैट कमिंस के स्थान पर किसे मिल सकता है एशेज सीरीज में मौका?

सारांश
Key Takeaways
- साइमन कैटिच ने स्कॉट बोलैंड को संभावित विकल्प बताया है।
- पैट कमिंस का बाहर होना एक बड़ा झटका हो सकता है।
- एशेज सीरीज में युवा तेज गेंदबाजों को मौका मिलेगा।
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। पूर्व क्रिकेटर और कोच साइमन कैटिच के अनुसार, चोटिल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के स्थान पर स्कॉट बोलैंड एशेज सीरीज में सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं।
मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, टीम के नियमित कप्तान की पीठ में समस्या के कारण वह 21 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे। संभावना जताई जा रही है कि कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सकेंगे। स्कैन से यह स्पष्ट हुआ है कि उनकी पीठ में खिंचाव की समस्या अभी भी बनी हुई है।
कैटिच ने 'एसईएन आफ्टरनून्स' पर कहा, "यदि कमिंस नहीं खेलते हैं, तो स्कॉट बोलैंड टीम में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। मुझे इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन इससे देशभर के कुछ अन्य युवा तेज गेंदबाजों को एक शानदार अवसर मिलेगा।"
साइमन कैटिच ने माइकल नेसेर और फर्गस ओ'नील को भी संभावित उम्मीदवारों के रूप में उल्लेखित किया। उन्होंने कहा कि फर्गस ओ'नील ने 2024/25 शेफील्ड शील्ड 'प्लेयर ऑफ द सीजन' का पुरस्कार जीता है।
उन्होंने आगे कहा, "आप माइकल नेसेर को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जिन्होंने क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद युवा विक्टोरियन फर्गस ओ'नील हैं, जिन्होंने साल की शुरुआत में इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह केवल 24 वर्ष के हैं।"
ऑस्ट्रेलिया ने 2018 से अब तक एशेज सीरीज नहीं गंवाई है। इस प्रकार, पैट कमिंस का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। एशेज सीरीज का पहला मैच 21-25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा।
इसके बाद ब्रिस्बेन में दोनों देश 4-8 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट खेलेंगे। 17-21 दिसंबर के बीच तीसरा मुकाबला एडिलेड में आयोजित होगा। चौथा मैच 26-30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। सीरीज का अंतिम मुकाबला 4-8 जनवरी के बीच सिडनी में होगा।