क्या साउथ अफ्रीका की महिला खिलाड़ी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाईं?
सारांश
Key Takeaways
- नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 4 पायदान की छलांग लगाई है।
- साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाई।
- ट्रायोन ने ऑलराउंडर्स में 12वां स्थान पाया।
- सुने लुस का बल्लेबाजी में प्रदर्शन शानदार रहा।
- डेन वैन नीकेर्क की वापसी हुई है।
दुबई, 9 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। महिला गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा अब और भी रोमांचक हो गई है। आईसीसी द्वारा जारी नई रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की लेफ्ट-आर्म स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने गेंदबाजों की सूची में 4 पायदान की ऊंचाई प्राप्त करते हुए छठा स्थान हासिल किया है।
नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 5 दिसंबर को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में केवल 9 रन देकर 2 विकेट लिए, और फिर 7 दिसंबर को 25 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। इस अद्भुत प्रदर्शन के चलते म्लाबा को इनाम भी मिला है।
25 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास महिला गेंदबाजों की सूची में 705 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के करीब हैं, जिनके पास 736 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।
म्लाबा के शानदार प्रदर्शन के कारण साउथ अफ्रीकी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रृंखला का अंतिम मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
नादिन डी क्लार्क ने दो मुकाबलों में चार विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में 45वें स्थान पर पहुंच गई हैं, वहीं क्लो ट्रायोन 12 पायदान ऊपर चढ़कर 49वें नंबर पर आ गई हैं।
ट्रायोन ने ऑलराउंडर्स की सूची में भी शानदार उछाल हासिल किया है। उन्होंने 7 पायदान की छलांग लगाते हुए 12वां स्थान प्राप्त किया है। साथी ऑलराउंडर सुने लुस ने भी बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 पायदान की छलांग लगाई है और वह 23वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
सुने लुस ने आयरलैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबलों में 118 रन बनाए हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने 81 रन बनाकर 4 विकेट लिए। अगले मुकाबले में उन्होंने 37 रन बनाए और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 41वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
इस बीच, साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद बल्लेबाजों की सूची में 82वें नंबर पर वापस आ गई हैं। आयरलैंड की लीह पॉल ने 9 पायदान की छलांग लगाते हुए 67वां स्थान हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं।