क्या महिला विश्व कप के दौरान श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को आईसीसी ने फटकार लगाई?

सारांश
Key Takeaways
- श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को आईसीसी से फटकार मिली।
- श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 रन से हराया।
- मादरा का यह पहला डिमेरिट अंक है।
- महिला क्रिकेट में आचार संहिता का पालन आवश्यक है।
- श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।
नवी मुंबई, 22 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज माल्की मादरा को बांग्लादेश के खिलाफ महिला क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए फटकार मिली है। श्रीलंका ने 20 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित इस मैच में 7 रन से जीत हासिल की थी।
माल्की को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया, जिसमें किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, व्यवहार या हाव-भाव का उपयोग करना शामिल है।
इसके अलावा, मादरा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। यह उनका 24 महीनों के भीतर पहला अपराध था।
यह घटना बांग्लादेशी पारी के 11वें ओवर में हुई। ओवर की दूसरी गेंद पर फरगाना होक के रन आउट होने के बाद माल्की ने उनके पास जाकर जश्न मनाया, जिससे प्रतिक्रियात्मक प्रतिक्रिया भड़कने की संभावना बनी।
मैदानी अंपायर कैंडेस ला बोर्डे और सारा दंबनेवाना ने थर्ड अंपायर लॉरेन एगेनबैग और फोर्थ अंपायर क्लेयर पोलोसाक के साथ मिलकर आरोप तय किए। माल्की ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम आधिकारिक फटकार से लेकर खिलाड़ी की मैच फीस के अधिकतम 50 प्रतिशत तक की सजा और एक या दो डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं।
यदि मुकाबले की बात करें, तो श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवरों में 202 रन बनाए। इस टीम के लिए हसीनी परेरा ने सर्वाधिक 85 रन बनाए, जबकि कप्तान चामरी अथापथु ने 46 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम के लिए शोर्ना अख्तर ने 3 विकेट लिए।
इसके जवाब में, बांग्लादेशी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने 77 रन बनाए, जबकि शर्मिन अख्तर ने 64 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से अथापथु ने 4 विकेट निकाले।
इस जीत के साथ श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं, लेकिन उन्हें अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंका के साथ फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड शीर्ष चार में स्थान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।