क्या टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए जोरजी-फरेरा, रिकेल्टन और स्टब्स टीम में शामिल?
सारांश
Key Takeaways
- डी जोरजी और फरेरा चोटों के कारण बाहर हुए।
- रिकेल्टन और स्टब्स टीम में शामिल हुए हैं।
- टीम 1 फरवरी को भारत के लिए रवाना होगी।
- टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा।
- टीम की तैयारी में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।
जोहान्सबर्ग, 22 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी और ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा चोटों के चलते टी20 फॉर्मेट के महाकुंभ से बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
विकेटकीपर-बल्लेबाज रयान रिकेल्टन और बैटिंग ऑलराउंडर ट्रिस्टन स्टब्स को 15 सदस्यीय टीम में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम 1 फरवरी को भारत के लिए रवाना होगी। यह विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। साउथ अफ्रीका को पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है। यह टीम 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
डी जोरजी दाहिनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं पाए हैं, जो उन्हें पिछले महीने भारत के खिलाफ वनडे मैच के दौरान लगी थी। वहीं, डोनोवन फरेरा की बाईं कॉलरबोन 17 जनवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच एसए20 मैच में फ्रैक्चर हो गई थी।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने यह भी बताया कि अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर भी पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते समय एडक्टर इंजरी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबलों से बाहर रहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप में उनकी भागीदारी फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी। उनकी जगह, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रुबिन हरमन को टीम में शामिल किया गया है।
उम्मीद है कि तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी पैर की समस्या से जल्द उबर पाएंगे। ऐसे में उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद है। उंगली में चोट लगने के बावजूद मैच जिताऊ 75 रन बनाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस का स्कैन होगा।
एडेन मार्करम की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम पार्ल में 23 जनवरी को एकजुट होगी। एसए20 नॉकआउट चरण में शामिल खिलाड़ी 26 जनवरी को टीम में शामिल होंगे। इसके बाद 27 जनवरी से 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।