क्या त्रिकोणीय टी20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम में विजयकांत का शामिल होना महत्वपूर्ण है?
सारांश
Key Takeaways
- विजयकांत व्यासकांत का चयन टीम में नई ऊर्जा लाएगा।
- यह सीरीज ICC T20 विश्व कप 2026 की तैयारी में सहायक होगी।
- तीन टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा दर्शकों के लिए रोमांचक होगी।
- श्रीलंकाई टीम को इस सीरीज में अपने प्रदर्शन को सुधारने का मौका मिलेगा।
- सीरीज के मैचों का आयोजन रावलपिंडी में होगा।
रावलपिंडी, 18 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। श्रीलंका ने पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए विजयकांत व्यासकांत को अपनी टी20 टीम में शामिल किया है। यह सीरीज 18 नवंबर से शुरू होने जा रही है।
वानिंदु हसरंगा अभी तक वनडे सीरीज के दौरान हुई हैमस्ट्रिंग की समस्या से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं, इसलिए व्यासकांत को टीम में शामिल किया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान में होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए लेग स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को नेशनल टीम में शामिल किया है। वह 'एशिया कप राइजिंग स्टार्स' टूर्नामेंट में श्रीलंका 'ए' टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब त्रिकोणीय सीरीज के लिए कतर से उड़ान भरकर पाकिस्तान पहुंचेंगे।
इस त्रिकोणीय सीरीज में प्रत्येक टीम चार मैच खेलेगी। इसके बाद शीर्ष दो टीमें 29 नवंबर को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल सहित सभी 7 मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं।
यह त्रिकोणीय सीरीज तीनों देशों के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले एक महत्वपूर्ण तैयारी मंच के रूप में काम करेगी।
त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी। श्रीलंकाई टीम 20 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। इसके बाद 22 नवंबर को पाकिस्तान से उसका सामना होगा। श्रीलंकाई टीम 25 नवंबर को फिर से जिम्बाब्वे के सामने होगी। इसके बाद 27 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा।
कुछ समय पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने त्रिकोणीय सीरीज के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की थी। पहले सीरीज का शुरुआती मैच 17 नवंबर को होना था, लेकिन अब यह 18 नवंबर को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा।
यह मामूली बदलाव श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दो मुकाबलों को एक-एक दिन के लिए स्थगित करने के बाद किया गया है। इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद टीम के कई सदस्यों ने श्रीलंका लौटने का अनुरोध किया था, जिसके बाद यह बदलाव किया गया।