क्या यशस्वी जायसवाल को फॉर्म के साथ किस्मत की भी जरूरत है?
सारांश
Key Takeaways
- यशस्वी जायसवाल एक प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज हैं।
- उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए हैं।
- कड़ी मेहनत और संघर्ष से उन्होंने अपने सपने को साकार किया।
- किस्मत का खेल भी उनके करियर में महत्वपूर्ण है।
- भविष्य में उनकी सफलता की संभावनाएं उज्जवल हैं।
नई दिल्ली, 28 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सभी तीन फॉर्मेट का खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया है। जायसवाल भारत के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर वनडे और टी20 में उनकी जगह बनाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।
रविवार को 24 वर्ष के हुए यशस्वी जायसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को भदोही, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनके परिवार ने बचपन में ही मुंबई का रुख किया। यहीं पर जायसवाल के मन में क्रिकेटर बनने का सपना जगा और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करते हुए उन्होंने मुंबई और फिर भारत के लिए खेलने के लिए कड़ा संघर्ष किया।
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनकी शानदार प्रदर्शनी के चलते 14 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का अवसर मिला। उसी वर्ष टी20 में भी अपनी किस्मत आजमायी और 2025 में वनडे टीम में भी शामिल हुए। पिछले दो वर्षों में, जायसवाल ने खुद को तीनों फॉर्मेट में एक धमाकेदार और भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज के रूप में साबित किया है।
क्रिकेट में फॉर्म के साथ-साथ किस्मत का होना भी आवश्यक है। यशस्वी के पास फॉर्म है, लेकिन किस्मत शायद इतनी मेहरबान नहीं है। एक ऐसा सलामी बल्लेबाज जिसने टी20 में अपनी क्षमता साबित की, उसे टी20 विश्व कप 2024 की टीम में तो शामिल किया गया, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, टी20 विश्व कप 2026 की टीम में भी उनकी जगह नहीं है।
वनडे फॉर्मेट में भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान उन्हें गिल की चोट के कारण मौका मिला, और उन्होंने अंतिम वनडे में शतक भी बनाया। अब देखना होगा कि गिल की वापसी पर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में अवसर मिलता है या नहीं।
टेस्ट फॉर्मेट में, जायसवाल को डेब्यू के बाद लगातार मौके मिल रहे हैं और इस पारंपरिक फॉर्मेट में उन्होंने भारत के साथ-साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पिचों पर भी रन बनाए हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार है और वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।
उनके करियर पर नजर डालें तो 28 टेस्ट में 7 शतक के साथ 2,511 रन, 4 वनडे में 1 शतक के साथ 171 रन, और 23 टी20 में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 723 रन जायसवाल के नाम हैं।
यशस्वी जायसवाल को फिलहाल मौके नहीं मिल रहे हैं, लेकिन किस्मत हमेशा रूठी नहीं रहती। यशस्वी टीम का हिस्सा बने हुए हैं और उनका भविष्य उज्जवल है। आने वाले समय में वह निश्चित रूप से तीनों फॉर्मेट में खेलते दिखाई देंगे।