जिम्बाब्वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 'करो या मरो' मुकाबले में क्यों उतरेगा?

Click to start listening
जिम्बाब्वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 'करो या मरो' मुकाबले में क्यों उतरेगा?

सारांश

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के लिए जीत जरूरी है। पहले टेस्ट में हार के बाद, मेजबान टीम सीरीज को ड्रॉ करने के लिए हर हाल में जीत का प्रयास करेगी। जानिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले की पूरी जानकारी!

Key Takeaways

  • जिम्बाब्वे को जीत के लिए हर हाल में खेलना होगा।
  • बुलावायो की पिच पर तेज गेंदबाजों को फायदा हो सकता है।
  • न्यूजीलैंड को चोट के कारण झटका लगा है।

नई दिल्ली, 6 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार से दूसरे टेस्ट मैच का आगाज़ होने वाला है। न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले मैच को नौ विकेट से जीतकर बढ़त बना ली है। ऐसे में जिम्बाब्वे को यह मैच हर हाल में जीतना होगा ताकि वे सीरीज को ड्रॉ कर सकें।

इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के पीठ की चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और वह इलाज के लिए अपने देश लौटेंगे। साथ ही ऑलराउंडर नाथन स्मिथ भी इस मैच में नहीं खेलेंगे।

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान टॉम लैथम पहले टेस्ट में कंधे की चोट के कारण नहीं खेल सके थे। उनके स्थान पर मिचेल सेंटनर को कप्तान बनाया गया था। अब देखने वाली बात यह है कि क्या लैथम दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।

बुलावायो की पिच आमतौर पर धीमी होती है, लेकिन पहले टेस्ट में यहां तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर उन गेंदबाजों को सफलता मिली जो गेंद को हल्का-सा मूव करा सकते हैं या अतिरिक्त उछाल पैदा कर सकते हैं। मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है।

सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे अपनी पहली पारी में महज 149 रन पर सिमट गया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 307 रन बनाकर 158 रन की बढ़त हासिल की।

जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए केवल 8 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 2.2 ओवर में हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, टॉम लैथम, जैकब डफी, एजाज पटेल और मैथ्यू फिशर।

जिम्बाब्वे की टीम: ब्रायन बेनेट, बेन करेन, निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, तफादजवा सिगा (विकेटकीपर), न्यूमैन न्यामुरी, विंसेंट मासेकेसा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तनाका चिवांगा, ब्रेंडन टेलर, वेलिंगटन मसकदजा, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे और ट्रेवर ग्वांडु।

राष्ट्र प्रेस

आरएसजी

Point of View

तो सीरीज को ड्रॉ करने का मौका मिलेगा। इस प्रकार, टीम को अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरना होगा।
NationPress
06/08/2025

Frequently Asked Questions

जिम्बाब्वे को न्यूजीलैंड के खिलाफ कितने रन चाहिए?
जिम्बाब्वे को सीरीज ड्रॉ करने के लिए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी, जो केवल एक मैच पर निर्भर करता है।
न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ी कौन हैं?
न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ी टॉम लैथम, मिचेल सेंटनर और विल यंग हैं।
बुलावायो की पिच का क्या हाल है?
बुलावायो की पिच आमतौर पर धीमी होती है लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है।