क्या अहमदाबाद पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है? महिलाओं ने 'सिंदूर' की डिबिया लेकर सभा स्थल पर पहुंचकर स्वागत किया

सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा २५ अगस्त से शुरू होगा।
- महिलाएं सिंदूर की डिबिया लेकर स्वागत कर रही हैं।
- ५,४०० करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा।
- अहमदाबाद का माहौल त्यौहार जैसा है।
- पीएम मोदी के विकास कार्यों से जनता में गर्व महसूस हो रहा है।
अहमदाबाद, २५ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों में ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर अहमदाबाद के मुख्य सभा स्थल पर पहुंची महिलाओं ने अनोखे तरीके से उनका स्वागत किया।
महिलाएं सिंदूर की डिबिया लेकर सभा में प्रवेश कर रही हैं। कुछ महिलाएं एक चुटकी सिंदूर से सुहागिनों का स्वागत कर रही हैं, जो कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से जोड़ा जा रहा है।
स्थानीय निवासी हेली शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अहमदाबाद आना हमारे लिए खुशी का विषय है। यहां का माहौल त्यौहार जैसा हो गया है, जैसे शहर ने दुल्हन की तरह सज लिया हो।
कैलाश बेन ने कहा कि अहमदाबाद के निकोल में पीएम मोदी सभा करेंगे। वे देश की माताओं और बहनों के सिंदूर की रक्षा करने वाले पहले नेता हैं। मैं यहां सिंदूर की डिबिया लेकर आई हूं, और सभी बहनों में काफी उत्साह है।
कर्णावती के भाजपा महामंत्री भूषण भाई भट्ट ने राष्ट्र प्रेस से विशेष बातचीत में बताया कि विश्व के यशस्वी और लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ५,४०० करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के लिए अहमदाबाद आ रहे हैं। इससे अहमदाबाद की जनता को गर्व महसूस हो रहा है।
भट्ट ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन को लेकर जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया।
प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीन महीने में दूसरी बार गुजरात का दौरा करेंगे। पीएम सोमवार की शाम लगभग ५:३० बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से नरोदा मुक्तिधाम, हरि दर्शन चार रास्ता, और राजचंद्र सर्कल होते हुए खोडलधाम ग्राउंड पहुंचेंगे। पीएम खोडलधाम मैदान में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे।
जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ५,४०० करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए गांधीनगर राजभवन जाएंगे, जहां उच्च अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक हो सकती है।
मंगलवार की सुबह करीब १० बजे प्रधानमंत्री हसनपुर में सुजुकी के एक प्लांट का उद्घाटन करेंगे और फिर दिल्ली रवाना होंगे। जनसभा की तैयारियों के लिए कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का जमावड़ा शुरू हो गया है। राज्य सहकारिता मंत्री जगदीश भाई पंचाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, वहां विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करते हैं। आज भी वे हजारों करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।