क्या अल्लारी नरेश की हॉरर फिल्म '12ए रेलवे कॉलोनी' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी?
सारांश
Key Takeaways
- फिल्म '12ए रेलवे कॉलोनी' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिली है।
- यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।
- फिल्म में अल्लारी नरेश और विवा हर्षा जैसे प्रमुख कलाकार हैं।
- डर और रहस्य का अनूठा मिश्रण पेश किया जाएगा।
- सभी उम्र के दर्शकों के लिए यह फिल्म उपयुक्त है।
मुंबई, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। तेलुगु फिल्म उद्योग इन दिनों एक नई हॉरर थ्रिलर फिल्म '12ए रेलवे कॉलोनी' को लेकर उत्साहित है। लंबे समय से चर्चा में रही यह फिल्म अब रिलीज के केवल कुछ कदम दूर है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है। डर, रहस्य और रोमांच को मिलाकर बनाई गई यह कहानी ऐसा माहौल प्रस्तुत करेगी, जो दर्शकों को निराश नहीं करेगा।
हॉरर के प्रशंसकों के लिए यह थ्रिलर इस साल की सबसे दिलचस्प फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि सभी उम्र के दर्शक इसे देख सकते हैं, लेकिन बच्चों के माता-पिता की सलाह आवश्यक होगी। सेंसर की मंजूरी के बाद फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई और इसे दर्शकों के लिए एक बेहतरीन थ्रिलर अनुभव बताया।
प्रोडक्शन हाउस श्रीनिवासा सिल्वर स्क्रीन ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि फिल्म में ढेर सारे रोमांचक ट्विस्ट हैं और दर्शक इसके लिए तैयार रहें।
हाल ही में जब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल टीजर जारी किया, तो वह कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। टीजर की शुरुआत अल्लारी नरेश से होती है, जो खिड़की के पास खड़े होकर गहरी सोच में डूबे हुए हैं। इसके बाद विवा हर्षा का वॉयसओवर आता है, जो पूछते हैं कि आत्माएं कुछ चुनिंदा लोगों को ही क्यों दिखाई देती हैं, जो आने वाले सुपरनैचुरल एलिमेंट्स की ओर इशारा करते हैं।
टीजर में कई डरावने सीन्स, अजीबोगरीब किरदार और तनावपूर्ण माहौल दिखाया गया है। अंत में नरेश का किरदार किसी पर गोली चला देता है और टीजर एक डरावनी हंसी के साथ खत्म हो जाता है। यह टीजर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है।
अभिनेता अल्लारी नरेश ने टीजर साझा करते हुए लिखा, ''जिंदा बचकर निकलने की जरूरत नहीं है… स्वागत है पैरानॉर्मल दुनिया में।''
फिल्म की क्रिएटिव टीम की बात करें तो इस फिल्म '12ए रेलवे कॉलोनी' का निर्देशन नानी कसारगड्डा ने किया है। वहीं, अनिल विश्वनाथ ने फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स भी लिखे हैं। इसके अलावा, श्रीनिवासा चित्तुरी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
फिल्म '12ए रेलवे कॉलोनी' 21 नवंबर को रिलीज होगी।