क्या बिहार चुनाव में अमित शाह ने जमुई रैली में मतदाताओं से कहा, 'बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे'?

Click to start listening
क्या बिहार चुनाव में अमित शाह ने जमुई रैली में मतदाताओं से कहा, 'बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे'?

सारांश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव में जमुई रैली के दौरान भीड़ के उत्साह को भुनाते हुए कहीं कई महत्वपूर्ण बातें। उन्होंने जंगलराज और विकास की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र किया। जानें इस रैली में उन्होंने क्या-क्या कहा और किस तरह से बिहार की राजनीति को प्रभावित कर सकते हैं।

Key Takeaways

  • बिहार चुनाव में अमित शाह का बयान महत्वपूर्ण है।
  • जंगलराज के खिलाफ जनता की जागरूकता बढ़ी है।
  • नक्सलवाद से निपटने में सरकार की सफलता।
  • अमित शाह का विकास पर जोर।
  • मतदाताओं को अपने वोट की शक्ति को समझना होगा।

जमुई, 7 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद यह दावा किया कि लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। जमुई रैली में भीड़ के उत्साह को देखते हुए अमित शाह ने कहा कि 11 नवंबर को जमुई में बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे

बिहार के जमुई में जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने चुनाव के पहले चरण में ही डंके की चोट पर ये ऐलान कर दिया है कि 'जंगलराज' भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर आना चाहता है, लेकिन हम उसे आने नहीं देंगे।

राजद-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में बारात आती थी, तो बारात के साथ ही उगाही के लिए कुछ लोग कट्टा लेकर आ जाते थे। फिरौती के लिए अपहरण और नरसंहार होते थे, 20 से ज्यादा नरसंहार बिहार में हुए। इस जंगलराज ने बिहार के कल-कारखाने और व्यापार बंद करवा दिए और बिहार को गरीब बनाने का काम किया।

उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है। मोदी जी ने 10 साल के अंदर बिहार के हर कोने में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर, रोड, पुल, पुलिया, बिजली के कारखाने, गन्ने की फैक्ट्रियां, इथेनॉल और खाद की फैक्ट्रियां लगाकर विकास की शुरुआत की है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगले 5 साल बिहार को विकसित बनाने के 5 साल हैं।

रैली के दौरान बिहार में नक्सवाद पर कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "एक जमाने में पूरा जमुई लाल खून और लाल आतंक से सना हुआ था। यहीं नक्सलवादियों ने अपना अड्डा बना रखा था। 150 नक्सलियों ने धनबाद-पटना एक्सप्रेस को हाईजैक करके तीन यात्रियों की हत्या कर दी थी। गया, औरंगाबाद और जमुई में इनका ही दबदबा था।"

अमित शाह ने आगे कहा, "ये मोदी जी का ही काम है कि उन्होंने पूरे बिहार से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया। बिहार के कुछ जिले ऐसे थे, जहां 3 बजे तक ही मतदान होता था। नक्सलवाद समाप्त हुआ और इस बार 5 बजे तक वोटिंग तक हो रही है। यहां का चोरमारा गांव, जो मुंगेर-जमुई बॉर्डर पर है, वो 25 साल के बाद नक्सलमुक्त हुआ है।"

मतदाताओं से अमित शाह ने कहा कि अगर आपसे जरा भी गलती हुई और आप कमल छाप या तीर छाप से जरा भी इधर-उधर गए तो फिर से जंगलराज आने वाला है।

Point of View

बल्कि विकास और सुरक्षा के मुद्दों पर भी अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। बिहार के मतदाता अब निर्णय लेने में और भी सावधान रहेंगे।
NationPress
07/11/2025

Frequently Asked Questions

अमित शाह ने जमुई रैली में क्या कहा?
अमित शाह ने कहा कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद लालू और राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है।
बटन इतनी तेज दबाने का क्या मतलब है?
इसका मतलब है कि मतदाता को अपनी आवाज़ को मजबूती से व्यक्त करना चाहिए ताकि चुनाव में सकारात्मक बदलाव आ सके।
नक्सलवाद पर अमित शाह का क्या कहना था?
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पूरे बिहार से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया है, जो पहले यहां की स्थिति को गंभीर बनाता था।