क्या अमित शाह के बिहार दौरे के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है?

सारांश
Key Takeaways
- अमित शाह का दौरा अब 8 अगस्त को होगा।
- पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम है।
- बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जारी हैं।
- राज्य सरकार का पुनौराधाम के विकास के लिए 120 करोड़ की स्वीकृति।
- नीतीश कुमार का बयान - मंदिर निर्माण गौरव की बात।
नई दिल्ली, 6 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार का दौरा करेंगे। उनके दौरे का कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले 7 अगस्त को पटना जाने की योजना थी, लेकिन अब यह बदलकर 8 अगस्त हो गई है।
बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और वरिष्ठ नेता यहाँ रैलियाँ एवं जनसभाएँ कर रहे हैं।
इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को दरभंगा होते हुए पुनौराधाम जाएंगे। पहले उनका कार्यक्रम 7 अगस्त की शाम को पटना जाने का था, जहां वे रात में भाजपा के कुछ नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे। लेकिन अब, अमित शाह 8 अगस्त को सीधे पुनौराधाम पहुंचेंगे।
अमित शाह माता जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि बिहार के पुनौराधाम के विकास के लिए राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। पिछले साल नवंबर में बिहार कैबिनेट की बैठक में सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर के आस-पास पर्यटकीय विकास के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है। माता सीता के मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का भी गठन किया गया है। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित करने के लिए भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिज़ाइन अब तैयार हो गया है, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।