क्या बांग्लादेश के पूर्व पीएम खालिदा जिया और उनके बेटे तारिक रहमान चुनाव लड़ेंगे?
सारांश
Key Takeaways
- तारिक रहमान की 17 साल बाद घर वापसी।
- खालिदा जिया चुनावी दौड़ में शामिल।
- बीएनपी ने आगामी आम चुनाव की तैयारी शुरू की।
- चुनाव में भागीदारी से पार्टी को नई दिशा मिल सकती है।
- बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति में बदलाव की उम्मीद।
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की 17 साल बाद घर वापसी ने बीएनपी में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। आगामी आम चुनाव के संदर्भ में बीएनपी की स्टैंडिंग कमेटी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। तारिक रहमान दो सीटों से चुनावी दौड़ में शामिल होंगे।
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, बीएनपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने शनिवार रात को यूएनबी से बातचीत में इस निर्णय की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान दो सीटों - बोगुरा-6 और ढाका-17 से चुनाव लड़ेंगे। यह पार्टी का निर्णय है।”
उन्होंने खालिदा जिया के चुनाव में भाग लेने की भी पुष्टि की। सलाहुद्दीन ने कहा कि बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया तीन सीटों, बोगुरा-7, फेनी-1 और दिनाजपुर-3 से चुनावी मैदान में उतरेंगी।
पहले चर्चा थी कि बीएनपी के सहयोगी और बांग्लादेश जातीय पार्टी के अध्यक्ष बैरिस्टर अंदलीव रहमान पार्थो ढाका-17 सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सलाहुद्दीन ने इससे साफ इनकार किया और कहा कि पार्थो ढाका-17 से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
खालिदा जिया 23 नवंबर से अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में भर्ती हैं। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, डॉक्टरों ने बताया है कि खालिदा जिया की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
द डेली स्टार के अनुसार, खालिदा जिया के निजी सचिव एबीएम अब्दुस सत्तार ने सेगुनबगीचा में ढाका डिविजनल कमिश्नर के कार्यालय से नामांकन पत्र प्राप्त किए।
बीएनपी मीडिया सेल के सदस्य सायरूल कबीर खान ने कहा, "ढाका डिविजनल कमिश्नर शर्फ उद्दीन अहमद चौधरी से सुबह 11:10 बजे नामांकन पत्र मिले।"
तारिक ने शनिवार को अपना नेशनल आइडेंटिटी कार्ड (एनआईडी) पंजीकरण पूरा कर लिया और वोटर पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद खुद को वोटर के रूप में पंजीकृत करवा लिया।
द डेली स्टार के अनुसार, वह ढाका नॉर्थ सिटी कॉर्पोरेशन (डीएनसीसी) के वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत गुलशन क्षेत्र में ढाका-17 चुनाव क्षेत्र में वोटर के रूप में पंजीकृत होंगे। इसके लिए वह हाउस नंबर 196, गुलशन-2 का पता उपयोग करेंगे।