क्या भाग्यश्री ने किशोर कुमार के गाने से समाज की कड़वी बातों को नजरअंदाज करने की सलाह दी?

Click to start listening
क्या भाग्यश्री ने किशोर कुमार के गाने से समाज की कड़वी बातों को नजरअंदाज करने की सलाह दी?

सारांश

अभिनेत्री भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के माध्यम से समाज की नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने किशोर कुमार के गाने का संदर्भ देते हुए जीवन को सरल और सकारात्मक तरीके से जीने की सलाह दी। क्या आप भी उनकी सोच से सहमत हैं?

Key Takeaways

  • नकारात्मकता को नजरअंदाज करना सीखें।
  • अपने जीवन में सकारात्मकता को बढ़ावा दें।
  • खुद से तुलना करें और खुद को बेहतर बनाएं।
  • असली खुशी अंदर से आती है।
  • हर दिन खुद को सुधारने का प्रयास करें।

मुंबई, 20 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री भाग्यश्री अपनी मेहनत और सकारात्मक सोच के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक प्रेरणादायक वीडियो फैंस के लिए साझा किया।

इसमें उन्होंने समाज की नकारात्मक बातों से प्रभावित न होने की सीख दी। अभिनेत्री ने वीडियो में एक मजेदार उदाहरण देते हुए कहा, "एक तस्तरी समंदर के अंदर कभी नहीं टूटती, जब तक उसमें छोटी सी दरार न हो और पानी अंदर न घुस जाए। ठीक वैसे ही हमारी जिंदगी भी तब तक मजबूत और सुखी रहती है, जब तक समाज या दूसरी नकारात्मक बातें हमारे मन में जगह नहीं बना लेतीं।"

उन्होंने आगे कहा कि किशोर कुमार का प्रसिद्ध गाना "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना" उन्हें इस बात की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा, "आज का यही मैसेज है आपके लिए कि लोगों की नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें और जीवन को सरल तरीके से जीएं। क्योंकि सच बस यही है कि आप ही मैटर करते हैं। बीते हुए कल से आज अपने आपको बेहतर बनाने की कोशिश में लगे और आज से बेहतर कल बने। उसका प्रयास करो। लोगों की आलोचना या नकारात्मक सोच को अपने ऊपर हावी न होने दें। जीवन को सरल और सकारात्मक तरीके से जिएं, क्योंकि आपके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण सिर्फ आप खुद हैं।"

अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "नकारात्मक सोच को कभी अपने ऊपर हावी न होने दें। आलोचना को अपनी काबिलियत पर असल नहीं डालने देना चाहिए। तुलना अगर करें तो सिर्फ खुद से करें और खुद को बेहतर बनाने के लिए। हर दिन खुद को थोड़ा और सुधारने की कोशिश करें। आज से बेहतर इंसान कल बनें।"

अभिनेत्री का यह मैसेज याद दिलाता है कि असली खुशी और मजबूती अंदर से आती है, न कि बाहर की बातों से। फैंस उनके पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही, उनके इस मैसेज से अपनी सहमति जाहिर कर रहे हैं।

Point of View

और हमें इन्हें बाहरी आलोचनाओं से प्रभावित नहीं होने देना चाहिए।
NationPress
20/01/2026

Frequently Asked Questions

भाग्यश्री का वीडियो किस विषय पर है?
भाग्यश्री का वीडियो समाज की नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करने और सकारात्मक सोच को अपनाने के विषय पर है।
किशोर कुमार का गाना वीडियो में क्यों उल्लेख किया गया है?
किशोर कुमार का गाना 'कुछ तो लोग कहेंगे' का उल्लेख यह दर्शाने के लिए किया गया है कि हमें लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
Nation Press