क्या भाजपा सरकार आपदा को अवसर बनाकर जनता की कमर तोड़ रही है?

Click to start listening
क्या भाजपा सरकार आपदा को अवसर बनाकर जनता की कमर तोड़ रही है?

सारांश

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह आपदा का लाभ उठाकर जनता की जेब पर बोझ डाल रही है। प्रदूषण कम करने के नाम पर पार्किंग शुल्क बढ़ाने के फैसले को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। क्या यह निर्णय जनहित में है?

Key Takeaways

  • भाजपा ने पार्किंग शुल्क दोगुना किया है।
  • जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
  • दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है।
  • आप ने विरोध की चेतावनी दी है।
  • ठेकेदारों की जेब भरने की चिंता है।

नई दिल्ली, 3 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली में चल रहे प्रदूषण के मुद्दे के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर ‘आपदा में अवसर’ खोजने का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा ने प्रदूषण को कम करने के नाम पर पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है, जिससे जनता पर सीधा आर्थिक बोझ पड़ा है।

उन्होंने बताया कि कनॉट प्लेस जैसे क्षेत्रों में एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए प्रति घंटा कर दिया है। शुल्क बढ़ाने से न तो प्रदूषण में कमी आई है और न ही ट्रैफिक की स्थिति में सुधार हुआ है। उल्टे, अब अधिकतर लोग पार्किंग शुल्क बचाने के लिए सड़क किनारे वाहन खड़ा कर रहे हैं, जिससे जाम बढ़ रहा है और प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है।

उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार को दिल्लीवासियों की सांसों की नहीं, बल्कि ठेकेदारों की जेब भरने की चिंता है। भाजपा की संस्थाएं और ठेकेदार प्रदूषण के नाम पर करोड़ों की लूट में लगे हुए हैं।”

'आप' नेता ने यह भी कहा कि एनडीएमसी की तर्ज पर अब भाजपा शासित एमसीडी भी अपनी 400 से अधिक पार्किंग साइटों पर शुल्क दोगुना करने की योजना बना रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध करेगी।

उन्होंने कहा, ''यह निर्णय गरीब ड्राइवरों और आम जनता की जेब पर सीधा वार है। भाजपा इस आपदा को अवसर बनाकर जनता की कमर तोड़ रही है।''

एमसीडी सह-प्रभारी प्रीति डोगरा ने कहा कि दिल्ली की हवा अब जहरीली हो चुकी है। बच्चों की सेहत पर इसका गंभीर असर हो रहा है। उन्होंने बताया कि 'वॉरियर मॉम्स' संगठन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चेताया है कि प्रदूषण के कारण बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और डॉक्टरों को निदान के दौरान इस पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ''भाजपा सरकार प्रदूषण, सफाई, शिक्षा, हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं, लेकिन आम जनता सड़क पर आ गई है। जगह-जगह कूड़ा फैला है, जिससे जहरीली गैस निकल रही है और प्रदूषण बढ़ रहा है।''

उन्होंने बढ़ाए गए पार्किंग शुल्क को तत्काल वापस लेने और प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस और जनहितकारी कदम उठाने की मांग की।

Point of View

बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। ऐसे समय में जब प्रदूषण एक बड़ा संकट बन चुका है, सरकार को चाहिए कि वह जनहित में ठोस कदम उठाए।
NationPress
03/11/2025

Frequently Asked Questions

भाजपा ने पार्किंग शुल्क क्यों बढ़ाया?
भाजपा का कहना है कि यह कदम प्रदूषण कम करने के लिए उठाया गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी इसे जनता पर बोझ डालने का एक तरीका मानती है।
आम आदमी पार्टी का इस पर क्या कहना है?
आप ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह आपदा को अवसर में बदलकर जनता की जेब पर बोझ डाल रही है और विरोध की चेतावनी दी है।
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति क्या है?
दिल्ली की हवा अब जहरीली हो चुकी है, जिससे बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है।