क्या मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में सुनाया एक अनसुना किस्सा?

Click to start listening
क्या मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में सुनाया एक अनसुना किस्सा?

सारांश

बिग बॉस 19 में मालती चाहर की एंट्री ने शो में नई हलचल मचा दी है। उन्होंने अपने परिवार की कहानी साझा की, जिसमें उनके पिता का रिटायरमेंट और भाई दीपक की क्रिकेट यात्रा शामिल है। यह किस्सा जानने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं।

Key Takeaways

  • मालती चाहर का परिवार क्रिकेट के प्रति समर्पित है।
  • पिता का बलिदान सपनों को पूरा करने में महत्वपूर्ण होता है।
  • बिग बॉस 19 में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं।

मुंबई, 6 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' हर एपिसोड के साथ और भी रोचक होता जा रहा है। जहां शो में पहले से ही तगड़ा ड्रामा, टशन और इमोशन देखने को मिल रहा है, वहीं इस हफ्ते शो में एक नई और खास एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। यह एंट्री भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर की है, जो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में शामिल हुई हैं।

बीते एपिसोड के अंत में मालती चाहर ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली, जहां उनकी मौजूदगी से घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया। जैसे ही वह घर में दाखिल हुईं, घर के बाकी सदस्य उनसे जुड़ने लगे और बातचीत शुरू हो गई।

इस दौरान एक दिलचस्प बातचीत हुई, जिसमें अशनूर कौर ने मालती से पूछा कि वह कहां से हैं। जवाब में मालती ने कहा, ''मैं आगरा से हूं। पापा एयरफोर्स में थे, इसलिए हमारा बचपन अलग-अलग जगहों पर बीता है।''

जब गौरव खन्ना ने मालती से उनके परिवार और खासतौर पर भाई दीपक चाहर के बारे में सवाल किया, तो मालती ने एक बेहद इमोशनल कहानी साझा की। उन्होंने बताया, ''मेरे पापा ने भाई के लिए रिटायरमेंट लिया था, क्योंकि वह दीपक को एक सफल क्रिकेटर बनाना चाहते थे।''

गौरव ने इस पर हैरानी जताते हुए पूछा, ''क्या आपके पापा खुद क्रिकेटर थे?'' इस पर मालती ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ''नहीं, वे सिर्फ गली क्रिकेटर थे। उन्हें खेलने का शौक था, लेकिन उन्होंने कभी प्रोफेशनली नहीं खेला। जब उन्होंने देखा कि दीपक में टैलेंट है, तो उन्होंने ठान लिया कि उसे क्रिकेटर बनाना है। उस वक्त भाई बंक मारकर सिर्फ खेलने जाता था, इसलिए पापा को रिटायरमेंट लेना पड़ा।''

गौरव खन्ना ने कहा, ''दीपक वाकई एक बेहतरीन क्रिकेटर है।''

बिग बॉस के घर में मालती चाहर की एंट्री से नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं और दर्शक अब उनकी पर्सनैलिटी को और करीब से जानने के लिए उत्साहित हैं।

Point of View

NationPress
06/10/2025

Frequently Asked Questions

मालती चाहर कौन हैं?
मालती चाहर भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं और एक प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं।
बिग बॉस 19 में मालती ने क्या कहा?
मालती ने बताया कि उनके पिता ने दीपक के लिए रिटायरमेंट लिया था ताकि वह क्रिकेट में सफल हो सकें।