क्या बिग बॉस 19 का ट्रेलर आ गया है? इस बार ड्रामा नहीं डेमोक्रेसी वाला ट्विस्ट

सारांश
Key Takeaways
- बिग बॉस 19 का नया सीजन 24 अगस्त से शुरू हो रहा है।
- इस बार की थीम सरकार होगी।
- सलमान खान ही इस शो को होस्ट करेंगे।
- दर्शकों को ऐप के माध्यम से वोटिंग का मौका मिलेगा।
- 'जीतो धन धना धन' कॉन्टेस्ट भी शामिल है।
मुंबई, 7 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। भारत के सबसे रोमांचक रियलिटी शो बिग बॉस 19 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 24 अगस्त से इसका प्रीमियर होने वाला है, और इससे पहले इसका ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया।
ट्रेलर में सलमान खान एक नेता के रूप में हॉल में प्रवेश करते हैं। ऐसा लगता है कि इस बार शो की थीम संसद से प्रेरित होगी। सलमान खान कहते हैं, 'इस बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं, डेमोक्रेसी होगी।'
वे यह भी बताते हैं कि इस बार का बिग बॉस अन्य सीज़नों से किस तरह भिन्न होगा। ट्रेलर से यह स्पष्ट हो गया है कि सलमान खान ही इस शो को होस्ट करेंगे। पहले यह अटकलें थीं कि कोई और इस शो को होस्ट कर सकता है।
इस बार रियलिटी शो में घरवालों की थीम 'सरकार' होगी। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। ट्रेलर दर्शा रहा है कि इस बार बिग बॉस का यह सीजन बेहद धमाकेदार होने वाला है।
बिग बॉस-19 का प्रसारण 24 अगस्त 2025 से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10.30 बजे होगा।
जियो हॉटस्टार के आलोक जैन ने कहा, “बिग बॉस हर बार हाई-इम्पैक्ट एंटरटेनमेंट लेकर आता है। इस बार घरवालों की 'सरकार' थीम के साथ कुछ नया पेश कर रहे हैं। इस सीजन में घरवालों के हाथ में ज्यादा ताकत होगी, इसलिए यह और भी मजेदार होगा। ऐसा बिग बॉस आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।”
जियो हॉटस्टार बिग बॉस सीजन 19 के रोमांच को और बढ़ाने के लिए तैयार है। इसे इंटरेक्टिव बनाने के लिए उन्होंने विशेष प्रयास किए हैं। इस बार दर्शकों को ऐप के जरिए सीधे वोट करने का मौका मिलेगा। इस सीजन में 'जीतो धन धना धन' कॉन्टेस्ट भी शुरू किया गया है, जिसमें प्रशंसकों को शो से जुड़े सवालों के जवाब देकर इनाम जीतने का मौका मिलेगा।
–राष्ट्र प्रेस
जेपी/केआर