क्या बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी लेंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास?

Click to start listening
क्या बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी लेंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास?

सारांश

बिग बॉस 19 के वीकेंड वार में रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को कठोर सवालों के लिए तैयार किया है। जानिए कैसे वो फरहाना, अमाल और तान्या को सवालों के जाल में फंसाते हैं। क्या इस हफ्ते कोई कंटेस्टेंट बाहर होगा? जानें सब कुछ इस लेख में।

Key Takeaways

  • रोहित शेट्टी का नया अंदाज दर्शकों को भा रहा है।
  • इस बार सलमान खान की जगह रोहित ने ली है।
  • कंटेस्टेंट्स को कठिन सवालों का सामना करना पड़ रहा है।
  • शो में इस हफ्ते कोई भी बाहर नहीं जा रहा है।
  • शहबाज ने टास्क जीतकर नया कैप्टन का खिताब पाया।

नई दिल्ली, 15 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिग बॉस (सीजन-19) के वीकेंड वार में हमेशा कुछ ना कुछ खास देखने को मिलता है। यही कारण है कि दर्शक हर हफ्ते इस कार्यक्रम का इंतजार करते हैं।

पहले सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते थे, लेकिन इस बार रोहित शेट्टी वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट्स से कड़े सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिनका जवाब देने में कई कंटेस्टेंट्स असफल हो रहे हैं।

जियो हॉटस्टार ने वीकेंड के वार का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें रोहित शेट्टी ने फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल की क्लास लगाई है। रोहित फरहाना को बताते हैं कि वे इस घर की कैट्लस हैं, जो सभी का बीपी बढ़ाती रहती हैं।

इस पर फरहाना उन्हें याद दिलाती हैं कि वे उनके साथ पहले भी काम कर चुकी हैं, तो रोहित कहते हैं कि उस समय वे चुप थीं, लेकिन यहाँ आकर शैतान बन गई हैं। इसके बाद रोहित तान्या मित्तल को अपना परिचय देते हैं और बताते हैं कि उनका भी शो टीवी पर प्रसारित होता है।

रोहित टास्क के दौरान तान्या से पूछते हैं कि यदि 30 प्रतिशत राशन हो और एक तरफ कैप्टेंसी हो, तो वो क्या चुनेंगी। तान्या कहती हैं कि वे कैप्टेंसी नहीं लेंगी। इस पर रोहित भड़क जाते हैं और कहते हैं, 'तुम झूठ बोल रही हो, तान्या।'

कैप्टेंसी के टास्क पर रोहित अमाल मलिक से भी सवाल करते हैं। वे कहते हैं कि शहबाज और गौरव कैसे गलत हो सकते हैं, तुम भी टास्क के दौरान कैप्टेंसी ही चुनते। उन्होंने कहा कि शो को बायस्ड कहने से पहले अपनी सोच पर गौर करो और बार-बार घर जाने की धमकी देती हो, तो चलो मैं ही दरवाजा खोल देता हूं।

इसके अलावा, मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें नए कैप्टन बने शहबाज फरहाना से काम करवाने के लिए उनकी मम्मी बनने का नाटक करते हैं और उन्हें किचन संभालने के लिए कहते हैं। शहबाज की कॉमेडी देख सब हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।

माना जा रहा है कि इस हफ्ते शो में कोई भी बाहर नहीं जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार मेकर्स ने शो से किसी को भी बाहर न भेजने का फैसला किया है। पहले कहा जा रहा था कि कम वोटों की वजह से शहबाज बाहर हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने टास्क जीतकर नए कैप्टन का खिताब हासिल कर लिया है।

Point of View

बल्कि यह सामाजिक मुद्दों पर भी प्रकाश डालता है।
NationPress
15/11/2025

Frequently Asked Questions

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कौन बाहर होगा?
इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं होगा।
रोहित शेट्टी ने किसकी क्लास ली?
रोहित शेट्टी ने फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल की क्लास ली।
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो कब जारी हुआ?
जियो हॉटस्टार ने नया प्रोमो हाल ही में जारी किया है।
Nation Press