क्या बिहार कैबिनेट की बैठक में पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाई गई?

सारांश
Key Takeaways
- पत्रकारों की पेंशन राशि 15,000 रुपये की गई।
- राजगीर खेल अकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपये स्वीकृत।
- सीता कुंड मेले को राजकीय दर्जा मिला।
- युवा आयोग में छह नए पद सृजित।
- बैठक में कुल 41 प्रस्तावों पर मोहर लगी।
पटना, 29 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मंत्रिमंडल की मंगलवार को आयोजित बैठक में पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाने के लिए सरकार के निर्णय को स्वीकृति प्रदान की गई। पत्रकारों की पेंशन राशि को 6,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 41 प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई। बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। राजगीर में स्थित खेल अकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे राज्य में खेल सुविधाओं का विकास होगा और युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होंगे।
इसके अलावा, बैठक में सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम मंदिर के समीप पर्यटन विकास और आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की योजना को 120.58 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ संशोधित करते हुए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 165.57 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
इस बैठक में संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मुंगेर के प्रसिद्ध सीता कुंड मेले को अब राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त हुआ है, जिससे मेला आयोजन में सरकारी सहयोग बढ़ेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने बिहार राज्य युवा आयोग के लिए छह नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है, जिससे युवाओं की समस्याओं के समाधान और नीति निर्माण में उनकी भागीदारी बढ़ेगी। बैठक में पटना शहर के नेहरू पथ पर डॉ. राम मनोहर लोहिया पथ चक्र निर्माण कार्य के लिए 675.50 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई।