क्या सीट बंटवारे को लेकर जल्द तस्वीर साफ होगी? : अजय सिंह यादव

Click to start listening
क्या सीट बंटवारे को लेकर जल्द तस्वीर साफ होगी? : अजय सिंह यादव

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव के महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि कोई परेशानी नहीं है। सीटों की चर्चा चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। हाल ही में पूरन कुमार की आत्महत्या मामले पर भी उन्होंने महत्वपूर्ण बयान दिए।

Key Takeaways

  • महागठबंधन में सीट बंटवारे की चर्चा चल रही है।
  • कांग्रेस का लक्ष्य है कि उसे सम्मानजनक सीटें मिलें।
  • पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
  • कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।
  • बिहार चुनाव में एनडीए पहले ही अपनी पहली सूची जारी कर चुका है।

नई दिल्ली, १५ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस के नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे को लेकर कहा कि कोई समस्या नहीं है। जहां भी गठबंधन होता है, वहां कुछ समय लगता है।

उन्होंने कहा कि सीटों पर एक-एक करके चर्चा चल रही है। कांग्रेस की इच्छा है कि उसे सम्मानजनक संख्या में सीटें प्राप्त हों।

राष्ट्र प्रेस से बातचीत में उन्होंने बताया कि चार-पांच सीटों का मुद्दा अभी उलझा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह जल्द ही सुलझ जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि उम्मीदवारों की सूची भी जल्दी जारी की जाएगी।

हरियाणा के पूर्व आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले पर कैप्टन यादव ने कहा कि इस मामले की जांच सिटिंग जज या सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने न्याय के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन सरकार ने अधिकारियों के तबादले कर दिए या उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में एक और घटना सामने आई है जिसमें संदीप कुमार ने भी आत्महत्या कर ली है और उन्होंने पूरन कुमार पर आरोप लगाए हैं। इसलिए इस मामले की भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। दोनों मामलों में सच्चाई जानने के लिए सीबीआई या सिटिंग जज से जांच आवश्यक है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं गुरुवार को चंडीगढ़ जा रहा हूं। वहां में पूरन कुमार की पत्नी से मिलूँगा। इसके बाद ही आगे की जानकारी साझा कर पाऊँगा।

ज्ञात रहे कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने नहीं आया है। वहीं, दूसरी ओर एनडीए में शामिल बीजेपी और जदयू ने पहले चरण के लिए पहली सूची जारी कर दी है। एनडीए के उम्मीदवार पहले चरण के लिए नामांकन भी दाखिल कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस पार्टी का दावा है कि सीट बंटवारे के बाद जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

Point of View

पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले की गंभीरता को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह स्थिति न केवल कांग्रेस के लिए, बल्कि पूरे बिहार की राजनीतिक स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है।
NationPress
15/10/2025

Frequently Asked Questions

महागठबंधन के सीट बंटवारे में क्या कोई समस्या है?
कैप्टन अजय सिंह यादव के अनुसार, महागठबंधन में सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं है।
कब तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी?
कांग्रेस का दावा है कि जल्द ही सीट बंटवारे के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
पूरन कुमार की आत्महत्या मामले की जांच कौन करेगा?
अजय सिंह यादव ने इस मामले की जांच सिटिंग जज या सीबीआई से कराने की मांग की है।