क्या ओमप्रकाश दीवाना मोहनिया सीट से बसपा के प्रतीक पर चुनाव लड़ेंगे?

Click to start listening
क्या ओमप्रकाश दीवाना मोहनिया सीट से बसपा के प्रतीक पर चुनाव लड़ेंगे?

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सिंगर ओमप्रकाश दीवाना ने बसपा के प्रतीक पर नामांकन किया है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और युवाओं के पलायन के मुद्दों पर चुनावी मैदान में हैं। क्या वे जीत पाएंगे?

Key Takeaways

  • ओमप्रकाश दीवाना बसपा के प्रतीक पर मोहनिया से चुनाव लड़ रहे हैं।
  • मुख्य मुद्दे: शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार
  • खेसारी लाल यादव भी चुनावी मैदान में हैं।

कैमूर, 17 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार फिल्मी सितारों से लेकर भोजपुरी गायकों तक सभी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस संदर्भ में भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे जन सुराज पार्टी से और खेसारी लाल यादव राजद से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, मोहनिया विधानसभा सुरक्षित सीट से चर्चित बिरहा गायक ओमप्रकाश दीवाना भी इस बार बसपा के सिंबल पर चुनावी मैदान में हैं।

शुक्रवार को मोहनिया से बिरहा गायक ओमप्रकाश दीवाना ने बसपा के टिकट पर नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का मुद्दा है शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और युवाओं का पलायन। इन मुद्दों को लेकर मैं समाज के बीच जा रहा हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि लड़ाई के मैदान में जितने प्रत्याशी हैं, सभी प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन मैं प्रतिद्वंद्वी को कभी अपनी लड़ाई का द्योतक नहीं मानता, क्योंकि मुझे वोट हमेशा अपने मतदाताओं से लेना है। जितना मैं अपनी सिंगिंग को लेकर आश्वस्त हूं, उससे ज्यादा जीत को लेकर।

वहीं, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी शुक्रवार को राजद के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से नामांकन किया। इससे पहले खेसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा था कि वह छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं। मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं, और युवा भाइयों का जोश हूं।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है। यह एक जिम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की, हर दिल की आवाज बनने की। राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, लालू प्रसाद यादव और बड़े भाई तेजस्वी यादव का नेतृत्व, और आप सभी का आशीर्वाद व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक है।

Point of View

NationPress
10/12/2025

Frequently Asked Questions

ओमप्रकाश दीवाना किस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं?
ओमप्रकाश दीवाना इस बार बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं।
उनके चुनावी मुद्दे क्या हैं?
उनके चुनावी मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और युवाओं का पलायन हैं।
खेसारी लाल यादव किस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं?
खेसारी लाल यादव राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
Nation Press