क्या बिहार के वैशाली में ग्राम सड़क योजना ने ग्रामीणों के जीवन में बदलाव लाया?

सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीणों को बेहतर कनेक्टिविटी मिली है।
- सड़क निर्माण ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया है।
- बच्चों को स्कूल पहुंचाने में आसानी हुई है।
- बाजार जाने में पहले जैसी कठिनाइयां नहीं रहीं।
- ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
वैशाली, 3 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के वैशाली जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) ने ग्रामीणों के जीवन में खुशी का संचार किया है। इस योजना के अंतर्गत साहदुल्लापुर पंचायत के वार्ड 10 में एक पक्की सड़क का निर्माण हुआ है, जिससे लोग अब तक टूटी हुई सड़कों पर चलने के लिए मजबूर थे। ग्रामीणों ने इस खुशी को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण से ग्रामीण इलाकों को शहरी क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी मिली है। अब, यहां के ग्रामीणों को कई सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। पहले कच्ची सड़क की वजह से बारिश में घर से बाहर निकलना कठिन होता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण होने के बाद लोगों को राहत मिली है।
गांव के निवासी सुरेंद्र देव ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनने के बाद काफी राहत मिली है। पहले बारिश के मौसम में पैदल चलना मुश्किल होता था, जिससे एम्बुलेंस को आने-जाने में कठिनाई होती थी। अब सड़क बन जाने से इमरजेंसी में एंबुलेंस गांव के अंदर तेजी से पहुंच जाती है।
गांव के रविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पहले गांव की सड़क की स्थिति अत्यंत ख़राब थी। एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता था। बच्चों को स्कूल ले जाने में कठिनाई होती थी और बाजार जाने में भी परेशानी होती थी। लेकिन अब सड़क बनने के बाद इन सभी समस्याओं से निजात मिल गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कारण गांव से शहर और जिलों तक पहुंचना आसान हो गया है। पहले कच्ची सड़क पर गड्ढे बन जाते थे, जिससे कई लोग फिसलकर चोटिल भी हुए हैं।